अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल:साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी; भारत टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल कुआला लंपुर के बायुमास ओवल खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। मुकाबला दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2023 में इंग्लैंड को फाइनल हराकर खिताब जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई। दोनों ही टीमों ने इस बार के टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। भारत ने जहां सभी मैच जीते, वहीं साउथ अफ्रीका का एक मैच अमेरिका के खिलाफ बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। भारत की गोंगडी त्रिषा टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। वहीं टीम की ही वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।