चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 5 फरवरी को वोटिंग के दौरान किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है। सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने लिखा- 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच एग्जिट पोल पूरी तरह से बैन रहेगा। शाम 6.30 बजे के बाद मीडिया एग्जिट पोल दिखा सकती है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।