बोल्ड गाने, सेमी न्यूड फोटोशूट पर ममता की सफाई:कहा- पैसों के लिए बॉलीवुड में नहीं आई, न्यूडिटी के बारे में कुछ पता नहीं था

पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास लेने के बाद श्रीयामाई ममता नंद गिरि बन चुकी हैं। हाल ही में ममता रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ पहुंची थीं। शो में उन्होंने बॉलीवुड में किए गए अपने काम और विवादों पर खुलकर बात की है। न्यूडिटी क्या होती है मुझे पता नहीं था शो में जब रजत ने उनसे उनके फेमस सेमी न्यूड फोटोशूट के बारे में पूछा तो ममता ने कहा- ‘मैं नौवीं क्लास में पढ़ती थी। स्टारडस्ट मैगजीन वालों ने मुझे एक्ट्रेस डेमी मूर की फोटो दिखाई थी। मुझे उसमें कुछ भी गलत नहीं लगा। मैंने उस वक्त भी ये बयान दिया था कि मैं अभी तक वर्जिन हूं और ये बात लोगों को हजम नहीं हुई क्योंकि उनके मुताबिक लोग बॉलीवुड में आने के लिए कुछ भी करते हैं। शायद लोग ऐसा करते होंगे और बॉलीवुड में पैसे के लिए आते होंगे। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। मेरे पिता ट्रांसपोर्ट कमीश्नर थे। मुझे सेक्स और न्यूडिटी के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अगर आप सेक्शुअली कॉन्शियस नहीं हैं तो आप न्यूडिटी को अश्लीलता से नहीं जोड़ पाएंगे।’ गाने के बोल पर नहीं होता था ध्यान ममता ने 90 के दशक में ‘कोई जाए तो ले आए‘, ‘मुझ को राणाजी माफ करना’ जैसे किए गाने किए हैं, जिनके लिरिक्स काफी बोल्ड रहे हैं। शो के होस्ट ने जब उनसे उनके बोल्ड गानों पर सवाल किया तो ममता कहती हैं- ‘माधुरी दीक्षित हो या कोई और, बतौर डांसर हम लिरिक्स या लाइन्स नहीं सुनते। हमारा फोक्स हमारे डांस स्टेप्स पर होता था। मैंने लिरिक्स पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।’ ‘घातक’ के आइटम नंबर के लिए डायरेक्टर ने किया रिक्वेस्ट फिल्म ‘घातक’ का गाना ‘कोई जाए तो ले आए‘ एक सुपरहिट आइटम नंबर है। इस गाने में ममता को काफी पसंद किया गया। इस गाने को लेकर ममता ने बताया कि इसकी शूटिंग से पहले वो सलमान खान और शाहरुख खान के साथ वर्ल्ड टूर करके लौटी थीं। फिल्म की हीरोइन मीनाक्षी शोषाद्रि की शादी हो गई थी, जिसकी वजह से इस फिल्म को खरीददार नहीं मिला रहा था। फिल्म सात साल तक डिब्बाबंद पड़ी रही। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने मुझसे रिक्वेस्ट किया कि मैं उनके लिए ये गाना कर दूं। मैं स्टेज शो में अच्छी थी, मैंने अपने डांस नंबर को स्टेज शो की तरह ही लिया।