महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान 40 तस्वीरों में:नागाओं ने लहराए त्रिशूल-तलवारें, किन्नर अखाड़े ने किया शंखनाद; संगम तट पर जनसैलाब

प्रयागराज में महाकुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान जारी है। शुरुआत अखाड़ों ने की। नागा संन्यासी त्रिशूल और तलवारें लहराते संगम पहुंचे। किन्नर अखाड़े ने स्नान के वक्त शंखनाद किया।
अब तक 81 लाख भक्त डुबकी लगा चुके हैं। इनमें विदेशी भी शामिल हैं। संगम पर जुटी भीड़ पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। संगम तट पर पेट्रोलिंग नावें, गोताखोर तैनात हैं। घुड़सवार पुलिस भी तट पर गश्त कर रही है। 40 तस्वीरों में अमृत स्नान… सबसे पहले जनसैलाब अखाड़ों का अमृत स्नान किन्नर अखाड़े का अमृत स्नान आस्था के महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु जल-थल-नभ से निगरानी अमृत स्नान के अनोखे रंग महाकुंभ की ये खबर भी पढ़ें…
महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान, पल-पल की अपडेट के लिए क्लिक करें वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…