बॉक्स ऑफिस पर कारगर साबित नहीं हुई देवा:4 दिनों में 21 करोड़ ही कमा सकी शाहिद कपूर की फिल्म, स्काई फोर्स की कमाई में भी आई गिरवाट

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने 4 दिनों में 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म महज 2.25 लाख रुपए कलेक्शन करके सिमट गई। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के 11वें दिन 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस ट्रेकर वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने चौथे दिन 2 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। इसके साथ फिल्म का कुल इंडियन कलेक्शन 21.35 करोड़ हो चुका है। देवा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन की कमाई- 5.5 करोड़ दूसरे दिन की कमाई- 6.4 करोड़ तीसरे दिन की कमाई- 7.25 करोड़ चौथे दिन की कमाई- 2.55 करोड़ वीकेंड में देवा की कमाई में आया था उछाल फिल्म देवा ने 5.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी और पहले रविवार को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि सोमवार को कमाई में भारी गिरावट देखने मिली है। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है। ऐसे में पहले वीकेंड के बाद कमाई में कमी होने पर फिल्म का बजट निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है। 100 करोड़ क्लब में पहुंची स्काई फोर्स अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 101.35 करोड़ रुपए हो चुका है। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई थी। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 129 करोड़ रुपए कमा चुका है। —————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. मूवी रिव्यू- देवा:पूरी फिल्म शाहिद कपूर के कंधों पर, एक्टिंग जबरदस्त, लेकिन स्क्रीनप्ले स्लो; भटकती नजर आएगी स्टोरी शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा रिलीज हो गई है। एक्शन-थ्रिलर जॉनर वाली इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे, 36 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें..