दातुन बेचकर, तिलक लगाकर कमा रहे लाखों:महाकुंभ में चमक रहे बिना लागत के बिजनेस आइडिया; रील्‍स वायरल

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और सैंकड़ों लोग यहां संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों की जरूरत को समझते हुए कई लोग यहां बड़े ही अनोखे तरीके से पैसा कमा रहे हैं। आइए जानते हैं महाकुंभ में चल रहे कुछ यूनीक बिजनेस के बारे में… गर्लफ्रैंड ने दिया आईडिया, बिना लागत के 40 हजार कमाए एक शख्स हाथ में नीम की दातुनों की गठरी लिए घूमता है। लड़के ने बताया की वो एक दिन में 9 से 10 हजार रुपए तक की कमाई कर चुका है। वो पांच दिन में 40 हजार रुपए कमा चुका है। इस काम का आईडिया गर्लफ्रेंड ने दिया था। गर्लफ्रेंड ने कहा कि इसमें कोई लागत नहीं है। बस पेड़ से दातुन तोड़नी है और लोगों के बीच घूमना है। इस लड़के ने कहा कि जितना ज्यादा दौड़-भाग करोगे मेले में, उतना ज्यादा इसके जरिए कमा सकते हो। उज्जैन से आए खिलौने बेचने, 4 हजार प्रतिदिन तक की कमाई मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले गोविंद सिंह मेवड़ा प्रयागराज मेले में खिलौने बेचने आए हैं। वो सुबह 4 बजे से शाम को 11 बजे तक खिलौने बेचते हैं। गोविंद कहते हैं कि खिलौने बेचकर दिन भर में वो 3 से 4 हजार रुपए तक की कमाई करते हैं। कुंभ मेले में करोड़ो लोग आते हैं और उनमें से कई खिलौने खरीदते हैं। कुंभ खत्म होने तक उन्हें उम्मीद है कि उनकी कमाई लाखों में होगी। तिलक लगाकर लाखों की कमाई कुंभ में तिलक लगाने का बिजनेस भी काफी किफायती है। इसमें लागत बहुत कम है और मुनाफा अच्छा-खासा है। तिलक लगाने वाले एक शख्स ने बताया कि वो एक इंसान को तिलक लगाने के लिए 10 रुपए लेते हैं। ऐसे में वो दिन में अगर 1000 लोगों को तिलक लगाते हैं तो एक दिन में 10 हजार रुपए कमा सकते हैं। इसी तरह कुंभ के 45 दिन में उनकी कमाई होगी 4.5 लाख रुपए। चाय बेचकर रोजाना 5 हजार की कमाई कुंभ में कई लोग चाय बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। मसलन चाय का एक कप 10 रुपए का होता है। उस हिसाब से अगर दिन में आप 500 कप चाय बेचते हैं तो सीधे तौर पर आपकी दिन की कमाई होगी 5 हजार रुपए। भेल- पानी पुरी का ठेला, लाखों की कमाई कुंभ में करोड़ों की भीड़ को साफ-सुथरी भेल या चाट खिलाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। आमतौर पर चाट 30 रुपए की मिलती है। दिनभर में अगर 1000 लोग आपके पास आकर चाट या भेल खाते हैं तो आप एक दिन में 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए पढ़ें… 1. कुंभ में मची भगदड़; GATE, JAG का परीक्षा केंद्र बदला:IIT रुड़की ने कहा- भीड़ के चलते अब प्रयागराज नहीं लखनऊ होगा सेंटर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने प्रयाग महाकुंभ के चलते एक नया नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…