नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE मेन्स 2025 सेशन 1 के क्वेश्चन पेपर के साथ प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं और आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं। 22 जनवरी से शुरू हुई थी परीक्षा JEE मेन्स 2025 पेपर 1 (B.E./B.Tech) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 (B.Arch/B.Planning) 30 जनवरी को हुआ था। कैंडिडेट्स 6 फरवरी, 2025 तक फाइनल आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं। किसी भी आंसर को चैलेंज करने के लिए, कैंडिडेट्स को हर एक सवाल के 200 रुपए देने होंगे। ये चैलेंज ऑफिशियल पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही करना होगा। सभी चैलेंज को रिव्यू करने के बाद, NTA फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके आधार पर JEE मेन्स 2025 सेशन 1 का रिजल्ट तय होगा। यदि कोई चैलेंज सही पाया जाते हैं, तो आंसर की को अपडेट किया जाएगा और मोडिफाई आंसर ही सभी कैंडिडेट्स पर लागू होगी। ऐसे चेक करें JEE Mains आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट JEE एडवांस्ड के अटेम्प्ट नहीं बढ़ेंगे सुप्रीम कोर्ट ने JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्प्ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्सेशन दिया था। JAB ने नवंबर में बढ़ाए थे अटेम्प्ट, 2 हफ्ते बाद घटाए दरअसल, JAB ने नवंबर 2024 में JEE एडवांस्ड के लिए नंबर ऑफ अटेम्प्ट्स 2 से बढ़ाकर 3 करने का नोटिस जारी किया था। मगर 2 हफ्ते बाद ही JAB ने अपना फैसला वापिस ले लिया। ऐसे में कई स्टूडेंट्स जो इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले चुके थे, उन्होंने JEE एडवांस्ड में शामिल होने के लिए अपना कोर्स छोड़ दिया। EduCare की ये खबर भी पढ़ें.. NEET स्टूडेंट्स के लिए 10 हजार सीटें बढ़ेंगी:IIT, IISC में 10 हजार फेलोशिप; सरकारी स्कूलों में इंटरनेट के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में एजुकेशन के लिए 10 बड़ी घोषणाएं कीं। इसमें सबसे बड़ी घोषणा PM रिसर्च फेलोशिप की है। इसमें हर साल 10 हजार स्टूडेंट्स को IIT और IISC में रिसर्च करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…