प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सबका विकास-सबका साथ पर अपेक्षा करना बेमानी है। वह सिर्फ एक परिवार की हो गई है। इससे पहले 4 फरवरी को पीएम ने लोकसभा में जवाब दिया था। मोदी ने 1:35 घंटे की स्पीच दी थी। जिसमें नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल का जिक्र किया था। मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा था- हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं। हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं और इसलिए सरदार पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनाते हैं।