जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा:श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए, सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स

भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर में टीम को 249 रन का टारगेट मिला। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। शुभमन गिल के 87 रन के दम पर भारत ने 12 ओवर रहते जीत अपने नाम कर ली। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका। ओवर में 26 रन देने के बाद हर्षित ने अगले ओवर में 2 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर के थ्रो पर फिल सॉल्ट रन आउट हुए। श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए। शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और आउट होने से बच गए। नागपुर वनडे के टॉप मोमेंट्स… 1. हर्षित और यशस्वी का वनडे डेब्यू तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बैटर यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में भारतीय टीम में वनडे डेब्यू किया। यशस्वी को रोहित शर्मा और हर्षित को मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप दी। हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी-20 में डेब्यू कर 3 विकेट लिए थे। यशस्वी भारत के लिए वनडे खेलने वाले 257वें और हर्षित 258वें प्लेयर बने। हर्षित ने वनडे में 3 विकेट लिए, वहीं यशस्वी ने 15 रन बनाने के साथ एक कैच भी लिया। 2. हर्षित की बॉल सॉल्ट के पेट में लगी इंग्लिश पारी के 5वें ओवर में हर्षित राणा की बॉल फिल सॉल्ट के पेट में लगी। हर्षित की बैक ऑफ लेंथ बॉल पर सॉल्ट पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद इनसाइड एज लेकर सॉल्ट के पेट पर जा लगी। 3. सॉल्ट ने राणा के ओवर में 26 रन बनाए इंग्लैंड ने छठे ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। इसी के साथ सॉल्ट और डकेट के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप भी पूरी हुई। सॉल्ट ने हर्षित राणा के इस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जमाए। इस ओवर से कुल 26 रन आए। 4. कन्फ्यूजन में आउट हुए सॉल्ट, अय्यर ने बाउंड्री से थ्रो किया इंग्लैंड ने 9वें ओवर की 5वीं बॉल पर पहला विकेट गंवाया। यहां फिल सॉल्ट 43 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के थ्रो पर आउट किया। अय्यर ने बाउंड्री से थ्रो किया था। इंग्लिश ओपनर्स ने 2 रन पूरा किए, लेकिन तीसरे रन पर कन्फ्यूज हो गए। इस तरह इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया। 5. राणा के ओवर में 2 विकेट, यशस्वी ने पीछे भागकर कैच लिया
इंग्लिश पारी के 10वें ओवर में हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को पवेलियन की राह दिखाई। 6. रूट अंपायर्स कॉल पर आउट हुए 19वें ओवर में इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया। यहां जो रूट 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। जडेजा की मिडिल स्टंप की बॉल रूट के घुटने के ऊपर लगी। वे इसे बैकफुट पर जाकर खेलना चाहते थे। भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर फील्ड अंपायर ने रूट को आउट करार दिया, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने DRS की मांग की। रिप्ले में दिखा कि गेंद मिडिल स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लग रही थी। ऐसे में रूट को अंपायर्स कॉल के चलते बाहर जाना पड़ा। 7. DRS में बचे आदिल 41वें ओवर की तीसरी बॉल पर आदिल रशीद आउट होने से बच गए। कुलदीप यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की बॉल डॉली। आदिल ने कट किया और कीपर राहुल ने अपील की। यहां अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। आदिल ने रिव्यू लिया और DRS में पता चला कि बॉल बैट पर नहीं लगी थी। रशीद यहां नॉटआउट रहे, लेकिन आखिर में 8 रन बनाकर आउट हुए। 8. इंडिया ने रिव्यू लिया, बेथेल LBW आउट 42वां ओवर डाल रहे जडेजा ने सेट बल्लेबाज जैकब बेथेल को आउट किया। ओवर की चौथी बॉल पर बेथेल ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन बॉल पैड पर जा लगी। फील्डर्स ने अपील की, यहां अंपायर ने नॉट आउट का इशारा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया, इसमें पता चला कि बेथेल आउट हैं। उन्होंने 51 रन बनाए। 9. श्रेयस ने आर्चर के खिलाफ 2 छक्के लगाए 7वें ओवर में भारत ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 18 रन बटोरे। ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर श्रेयस अय्यर ने 2 छक्के लगाए। दोनों गेंदें आर्चर ने शॉर्ट पिच फेंकी थीं। श्रेयस ने ओवर की पांचवीं बॉल पर डीप मिडविकेट और आखिरी बॉल पर डीप थर्डमैन के ऊपर से सिक्स लगाया। 10. गिल ने रिव्यू लिया, आउट होने से बचे भारत की बैटिंग में 22वां ओवर डाल रहे लियम लिविंग्स्टन ने शुभमन गिल के लिए LBW की अपील की। यहां अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। गिल ने DRS लिया और रिव्यू में पता चला कि बॉल उनके बैट से लगकर पैड पर लगी थी। बाद में अंपायर ने अपना फैसला बदला।