रिलेशनशिप- प्रपोज डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इजहार:पहले से करें तैयारी, प्रपोज करते हुए रखें इन 8 बातों का ख्याल

प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। यह वह एहसास है, जो जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को भी जादुई खुशियों से भर देता है। वैसे तो हम हर दिन, किसी-न-किसी तरीके से पार्टनर पर प्यार लुटाते ही रहते हैं। लेकिन साल में एक दिन ऐसा आता है, जिस दिन हम अपनी भावनाओं का खास तरीके से इजहार कर सकते हैं। क्या आप किसी के प्यार में हैं? अगर हां तो, इस प्रपोज डे पर आपके पास अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने का बेहतरीन मौका है। चाहे किसी से प्यार का इजहार करना हो या पार्टनर से हमेशा के लिए साथ रहने का वादा करना हो, या अपने रिश्ते में फिर से प्यार भरी ताजगी लानी हो। इस प्रपोज डे के मौके पर आप प्रेमी को अपने दिल की बात कह सकते हैं। आइए आज रिलेशनशिप कॉलम में जानते हैं कि- प्रपोज डे क्या है? अगर हम किसी के प्यार में हैं तो प्रपोज डे अपने प्यार के इजहार का दिन है। यह दिन हमें अपनी झिझक को किनारे रखकर प्यार को खुलकर व्यक्त करने का मौका देता है। प्रपोज डे उन लोगों के लिए भी खास है, जो पहले से किसी रिश्ते में हैं। यह दिन उन्हें अपने प्यार की अहमियत समझने और अपने साथी को फिर से प्रपोज करते हुए यह कहने का मौका देता है कि मैं तुम्हें जिंदगी भर प्यार करूंगा। प्रपोज करते समय इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए हर वह व्यक्ति, जो किसी के प्यार में डूबा हुआ है, प्रपोज डे उसके लिए किसी दीपावली या क्रिसमस से कम नहीं है। अगर आप भी किसी के प्यार में हैं और इस प्रपोज डे पर प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए इन बातों को ग्राफिक के जरिए समझते हैं। सही समय और जगह का चुनाव करें: प्रपोजल के लिए सही समय और सही जगह का चुनाव करें। इसके लिए कोई शांत और रोमांटिक जगह चुनें, जहां आप बिना किसी परेशानी के अपने दिल की बात कह सकें। ईमानदारी से प्यार का इजहार करें: दिल से निकली बातें कभी झूठी नहीं होतीं हैं। जब आप अपने दिल की बातों को सच्चाई के साथ कहते हैं, तो सामने वाला भी उन बातों को समझता है। सिर्फ रिश्ते में जाने के लिए किसी की भावनाओं के साथ न खेलें। घबराएं नहीं, आत्मविश्वास बनाए रखें: बहुत से लोग प्रपोज करने से पहले नर्वस हो जाते हैं। ऐसा होना सामान्य है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह आपके आत्मविश्वास को कमजोर न करे। प्रपोज करने से पहले आप मिरर के सामने इसका अभ्यास कर सकते हैं। इससे आपको अपना डर कम करने में मदद मिल सकती है। आंखों में देखकर प्रपोज करें: जब आप सामने वाले की आंखों में देखकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं, तो भरोसेमंद मालूम पड़ते हैं। इससे कॉन्फिडेंस भी बना रहता है। सामने वाले को समय दें: प्रपोज करने के बाद, उन्हें तुरंत जवाब देने के लिए मजबूर न करें। हो सकता है कि वे इसके लिए तैयार न हों। ऐसे में उन्हें अपनी भावनाओं को समझने और जवाब देने के लिए समय दें। यह दिखाता है कि आप उन्हें समझते हैं और उनकी भावना का सम्मान करते हैं। प्रपोजल स्वीकारे जाने के लिए दबाव न बनाएं: सामने वाले पर प्रपोजल स्वीकार करने के लिए कोई दबाव न डालें। प्यार का मतलब यह कतई नहीं कि सामने वाले को आपकी इच्छा के हिसाब से चलना होगा। सामने वाले की इच्छाओं का सम्मान करें: अगर उनका जवाब ‘ना’ हो, तो इसे स्वीकार करें। कभी भी किसी के फैसले का अपमान न करें। प्यार में समझदारी और सम्मान बहुत जरूरी चीज होती है। जवाब ‘ना’ हो तो दिल पर न लें: कभी भी अगर सामने वाले का जवाब ‘ना’ हो, तो इसे अपनी नाकामी नहीं समझें। सभी का प्यार और रिश्ते को समझने का तरीका अलग होता है। इस बात को दिल पर न लें और खुद को आगे बढ़ने का मौका दें, क्योंकि जिंदगी आगे बढ़ने का ही नाम है। पॉपुलर हो रहे हैं प्रपोज करने के ये तरीके, आप भी आजमाएं क्या आप भी प्यार का इजहार करने के लिए कोई अच्छा तरीका खोज रहे हैं? दरअसल, बदलते हुए जमाने के साथ प्रपोज करने का तरीका भी बदल रहा है। हम आपको कुछ ऐसे ही अनोखे और पॉपुलर तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप डेटिंग पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते हैं। आइए इन्हें ग्राफिक के जरिए समझते हैं। फ्लैश मॉब प्रपोजल- अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो फिर फ्लैश मॉब प्रपोजल बेस्ट है। फ्लैश मॉब प्रपोजल में कई लोग घर-परिवार और दोस्तों के सामने किसी म्यूजिक या सिंगिंग परफॉर्मेंस के दौरान पार्टनर को अचानक प्रपोज कर देते हैं। वहीं कुछ लोग मैच के दौरान स्टेडियम में या किसी म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं। डेस्टिनेशन प्रपोजल- क्या आपने कभी सोचा है कि किसी सुंदर और रोमांटिक जगह पर अपने प्यार का इजहार करें? अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो डेस्टिनेशन प्रपोजल प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने आसपास के नजदीकी डेस्टिनेशन, जैसे पहाड़, झील या समंदर के किनारे प्रपोजल प्लान कर सकते हैं। ऐसा प्रपोजल यादों को हमेशा के लिए खास बना देता है। एनिमल प्रपोजल- कई लोग अपने पेट्स के साथ प्रपोजल प्लान करते हैं। इसमें पेट्स की मदद से प्यार का इजहार करते हैं। वहीं कई लोग जू पेट्स जैसे डॉल्फिन या हंस के साथ ऐसा करते हैं। प्रपोज करने का यह तरीका मजेदार होने के साथ कभी न भूलने वाला पल बन जाता है। लग्जरी प्रपोजल- आज के समय में बहुत सारे लोग अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल शो-ऑफ करते हुए प्रपोज करते हैं। इसमें फाइव स्टार होटल, महंगा डिनर जैसी चीजें शामिल होती हैं। अगर आप ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं, तो वह सब करने से बचें, जो आपके बजट से बाहर हो और दिखने में शो-ऑफ लगे। मिडिएटेड प्रपोजल- कई लोग शर्मीले स्वभाव के कारण या अन्य किसी कारणवश सीधे प्रपोज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अपने दोस्त की मदद से सामने वाले को चिट्ठियां भेजकर प्रपोज करते हैं या दोस्त की मदद से ही डेट प्लान करते हुए प्रपोज करते हैं। आप अगर नर्वस हैं या कहीं दूर हैं तो अपने दोस्त की मदद ले सकते हैं। हालांकि, कई बार सामने वाले पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है और उन्हें लगता है कि आप में कॉन्फिडेंस नहीं है। ऐसे में प्रपोजल के इस तरीके को तभी अपनाएं, जब आप दोनों एक-दूसरे को समझते हों और मिडिएटर भी आप दोनों को समझता हो।