बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस 18 में नजर आईं चुम दरांग के नाम को लेकर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश के इस बयान से यूजर्स भड़क गए। साथ ही उन्होंने यूट्यूबर को अपने शब्दों पर कंट्रोल करने की सलाह भी दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें एल्विश यादव अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश वीडियो में चुम दरांग का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के नाम में ही अश्लीलता है। नाम ‘चुम’ और काम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में क्या है?’ एल्विश यादव पर भड़के यूजर्स जैसे ही एल्विश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा। साथ ही लोगों ने एल्विश को अपने शब्दों पर कंट्रोल करने की सलाह तक दे डाली। ईशा पर कमेंट करते हुए नजर आए थे रजत दलाल इससे पहले भी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें एल्विश यादव और रजत दलाल ने टीवी एक्ट्रेस ईशा पर कमेंट किया था। वीडियो में रजत, ईशा की तुलना मेड यानी नौकरानी से करते हुए नजर आए थे, जिस पर ईशा ने भी अपना रिएक्शन दिया था। पूरी खबर पढ़ें.. इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं चुम बता दें, चुम दरांग आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, वह बधाई दो और हाल ही में बिग बॉस 18 में भी नजर आई थीं। इस शो में चुम का पांचवे नंबर पर एविक्शन हुआ था। ———– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. ‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो चुका है। कई कंटेस्टेंट्स थे, जो जीत का सपना लेकर शो में आए थे। उनमें से एक मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी थीं, जिनका पांचवे नंबर पर एविक्शन हुआ था। दैनिक भास्कर से बातचीत में चुम दरांग ने अपने सफर के बारे में बात की। पूरी खबर पढ़ें..