10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब सोनू सूद ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ किया है कि वो सीधे तौर पर इस केस से इन्वॉल्व नहीं हैं। हाल ही में सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अरेस्ट वारंट निकलने पर सफाई देते हुए लिखा, हमें ये साफ करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। साफ कहूं तो माननीय न्यायालय ने हमें तीसरे पक्ष के संबंधित मामले में एक गवाह के रूप में बुलाया है, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आगे सोनू लिखते हैं, हमारे वकीलों ने उस समन का जवाब दिया है और मैं 10 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाऊंगा, जिसमें ये साफ करूंगा कि मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। न ही हम उसके ब्रांड एंबेसेडर हैं और न ही हम किसी दूसरे तरीके से उससे जुड़े हैं। ये सब सिर्फ मीडिया अटेंशन और लोगों का ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा है। ये बेहद दुखद है कि सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं। बताते चलें कि ये मामला मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुड़ा है। हाल ही में लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने जुलाई 2023 में मोहित शुक्ला नाम के कारोबारी और उसकी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप हैं कि मोहित ने मार्केटिंग के नाम पर ठगी की और फिर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। जांच के दौरान इस मामले में सोनू सूद का नाम भी जुड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू सूद आरोपी की कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर थे। यही वजह थी कि सोनू सूद को मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। रिपोर्ट्स थीं कि बार-बार समन किए जाने के बावजूद सोनू सूद कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। अब एक्टर ने पोस्ट कर साफ किया है कि उनका कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है।