श्रीलंका में 13 साल बाद टेस्ट सीरीज जीता ऑस्ट्रेलिया:2-0 से क्लीन स्वीप किया, गॉल टेस्ट में 9 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है। टीम ने इसी के साथ दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2011 में जीती थी। इसके बाद 2 सीरीज खेली गई, एक श्रीलंका ने जीती और दूसरी ड्रॉ रही। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। गॉल में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 257 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए। इस आधार पर टीम को 157 रन की बढ़ मिली। मेजबान श्रीलंका दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और 231 पर सिमट गई। इस तरह कंगारू टीम को 75 रन का टारगेट मिला, जो टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेंडिस ने 50 रन बनाए
श्रीलंका ने रविवार को चौथे दिन दूसरी पारी में 211/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 20 रन जोड़े और दो विकेट गंवा दिए। कुसल मेंडिस 50 और लाहिरु कुमारा 9 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन लायन ने 4-4 विकेट झटके। ब्यू वेबस्टर ने 2 विकेट लिए। 75 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड 20 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान ख्वाजा 27 और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 211 रन बनाए
शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 211 रन बना लिए। टीम ने पहली पारी में 257 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए, इसलिए टीम फिलहाल 54 रन से पिछड़ रही है। श्रीलंका से दूसरी पारी में एंजलो मैथ्यूज ने 76 रन बनाए, वहीं कुसल मेंडिस 48 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम से प्रबाथ जयसूर्या ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। पढ़ें पूरी खबर… दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ और कैरी का शतक शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 330/3 का स्कोर बनाए। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी सेंचुरी लगाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती 37 रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए। ट्रैविस हेड 21 रन, उस्मान ख्वाजा 36 और मार्नस लाबुशेन 4 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच के दोनों शतकवीर स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने पारी संभाली और इस मैच में भी शतक जमा दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन पर नाबाद रहे, वहीं कैरी 156 बॉल पर 139 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन श्रीलंका ने 9 विकेट खोए गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। स्टंप्स तक टीम ने 9 विकेट खोकर 229 रन बना लिए। कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दिनेश चांदीमल ने 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन को 2 और ऑप स्पिनर ट्रैविस हेड को 1 विकेट मिला। पढे़ं पूरी खबर… करुणारत्ने के करियर का आखिरी टेस्ट दिमुथ करुणारत्ने के करियर का यह 100वां और आखिरी टेस्ट मैच था। उन्होंने मैच से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। ————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए रचिन:माथे पर बॉल लगने से खून बहा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। शनिवार को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अतर से हरा दिया। मैच में फील्डिंग करने के दौरान न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के सिर पर गेंद लग गई, उनके सिर से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें फील्ड से बाहर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रचिन को यह चोट खराब फ्लड लाइट्स की वजह से लगी। पढ़ें पूरी खबर…