भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए। जैमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच 305 रन के टारगेट के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने पावरप्ले में महज 30 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। शुभमन के साथ 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। फिर सेंचुरी लगाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाकर 119 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच इंग्लैंड से बेन डकेट और जो रूट ने बैटिंग में फाइट दिखाई। डकेट ने तेज शुरुआत की और 10 चौके लगाकर 65 रन बना दिए। उनके बाद जो रूट ने पारी संभाली, उन्होंने 6 चौके लगाकर 69 रन बनाए और स्कोर को 300 तक पहुंचाया। 4. टर्निंग पॉइंट इंग्लैंड को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। पहले पावरप्ले के बाद स्पिनर्स ने दबाव बढ़ाया। वरुण चक्रवर्ती ने पहला विकेट लिया, उनके बाद रवींद्र जडेजा ने बड़े विकेट लिए। उन्होंने फिफ्टी लगाने वाले बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा। फिर आखिर में जैमी ओवरटन को भी कैच कराया। स्पिनर्स की बॉलिंग ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। 5. मैच रिपोर्ट इंग्लैंड ने अच्छा स्कोर बनाया
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत मिली। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों के विकेट के बाद जो रूट ने पारी संभाली, उन्होंने 69 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में छोटे-छोटे स्कोर की मदद से टीम ने 304 रन बना लिए। भारत से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। रोहित ने टारगेट को छोटा बनाया
305 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने 7 छक्के लगाकर 119 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। शुभमन ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। इंग्लैंड से जैमी ओवरटन ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और गस एटकिंसन को 1-1 विकेट मिला। भारत ने दोनों वनडे 4-4 विकेट के अंतर से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़ें दूसरे वनडे के अपडेट्स…
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत मिली। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों के विकेट के बाद जो रूट ने पारी संभाली, उन्होंने 69 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में छोटे-छोटे स्कोर की मदद से टीम ने 304 रन बना लिए। भारत से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। रोहित ने टारगेट को छोटा बनाया
305 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने 7 छक्के लगाकर 119 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। शुभमन ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। इंग्लैंड से जैमी ओवरटन ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और गस एटकिंसन को 1-1 विकेट मिला। भारत ने दोनों वनडे 4-4 विकेट के अंतर से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़ें दूसरे वनडे के अपडेट्स…