रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन मुंबई ने 292 रन की बढ़त ले ली है। स्टंप्स तक टीम ने दूसरी पारी में 278/4 का स्कोर बना लिया। सूर्यकुमार यादव ने 70, अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 88 रन बनाए। हरियाणा ने दूसरे दिन के स्कोर 263/5 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम 301 पर ऑलआउट हो गई। कप्तान अंकित कुमार ने शतक लगाया। शार्दूल ठाकुर ने 6 विकेट लिए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई ने पहली पारी में 315 रन बनाए थे। शार्दूल को 6 विकेट, सूर्या की वापसी
शार्दूल ने मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी के 4 विकेट लिए। कुल 18.5 ओवर की गेंदबाजी में 58 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। पहली पारी के आधार पर मुंबई को 14 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में रहाणे-सूर्या की फिफ्टी
दूसरी पारी में मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहला विकेट आकाश आनंद के रूप में 34 रन पर गंवा दिया। आयुष म्हात्रे ने 31, सिद्धेश लाड ने 43 रन बनाए। पहली इनिंग में 9 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने वापसी की और 8 चौके, 2 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 88 रन की पारी खेलकर मुंबई को कमांडिंग सिचुएशन में पहुंचा दिया। शिवम दुबे 30 रन पर नाबाद हैं। हरियाणा से ठकराल को 2 विकेट मिले। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की रिपोर्ट… 1. जम्मू-कश्मीर vs केरल: केरल 281 रन पर सिमटी
पुणे में केरल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सोमवार को तीसरे दिन केरल की पहली पारी 281 रन पर सिमट गई। सलमान निजार ने 112 रन की पारी खेली। जम्मू से आकिब नबी ने 27 ओवर में 53 रन देकर 6 विकेट लिए। टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे। स्टंप्स तक जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 180/3 रन बना लिए हैं। टीम की बढ़त 179 रन की हो गई। कप्तान पारस डोगरा 73 रन और कन्हैया वधावन 42 रन पर नॉटआउट लौटे। केरल से एमडी निधीश 2 विकेट ले चुके हैं। 2. विदर्भ vs तमिलनाडु : विदर्भ की लीड 297 रन की हुई
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर विदर्भ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने 122 रन की पारी खेली। वहीं तमिलनाडु की पहली पारी 225 रन पर सिमट गई, जिससे विदर्भ को 128 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन स्टंप्स तक विदर्भ ने दूसरी पारी में 169/5 का स्कोर बना लिया है। पहली इनिंग के शतकवीर करुण नायर दूसरी पारी में मात्र 29 रन बना सके। यश राठौड़ 55 और हर्ष दुबे 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। तमिलनाडु की तरफ से कप्तान साईं किशोर ने 2 विकेट लिए। 3. सौराष्ट्र vs गुजरात: गुजरात ने पहली इनिंग में 511 रन बनाए
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 216 रन बनाए। चिराग जानी ने 69 रन की पारी खेली। वहीं गुजरात ने पहली पारी में 511 रन बनाकर 295 रन की बढ़त ले ली। टीम से जयमीत पटेल ने 103 और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 140 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र से चिराग जानी ने 4 विकेट लिए। सौराष्ट्र ने तीसरे दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं। हार्विक देसाई 18 और चिराग जानी 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
शार्दूल ने मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी के 4 विकेट लिए। कुल 18.5 ओवर की गेंदबाजी में 58 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। पहली पारी के आधार पर मुंबई को 14 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में रहाणे-सूर्या की फिफ्टी
दूसरी पारी में मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहला विकेट आकाश आनंद के रूप में 34 रन पर गंवा दिया। आयुष म्हात्रे ने 31, सिद्धेश लाड ने 43 रन बनाए। पहली इनिंग में 9 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने वापसी की और 8 चौके, 2 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 88 रन की पारी खेलकर मुंबई को कमांडिंग सिचुएशन में पहुंचा दिया। शिवम दुबे 30 रन पर नाबाद हैं। हरियाणा से ठकराल को 2 विकेट मिले। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की रिपोर्ट… 1. जम्मू-कश्मीर vs केरल: केरल 281 रन पर सिमटी
पुणे में केरल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सोमवार को तीसरे दिन केरल की पहली पारी 281 रन पर सिमट गई। सलमान निजार ने 112 रन की पारी खेली। जम्मू से आकिब नबी ने 27 ओवर में 53 रन देकर 6 विकेट लिए। टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे। स्टंप्स तक जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 180/3 रन बना लिए हैं। टीम की बढ़त 179 रन की हो गई। कप्तान पारस डोगरा 73 रन और कन्हैया वधावन 42 रन पर नॉटआउट लौटे। केरल से एमडी निधीश 2 विकेट ले चुके हैं। 2. विदर्भ vs तमिलनाडु : विदर्भ की लीड 297 रन की हुई
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर विदर्भ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने 122 रन की पारी खेली। वहीं तमिलनाडु की पहली पारी 225 रन पर सिमट गई, जिससे विदर्भ को 128 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन स्टंप्स तक विदर्भ ने दूसरी पारी में 169/5 का स्कोर बना लिया है। पहली इनिंग के शतकवीर करुण नायर दूसरी पारी में मात्र 29 रन बना सके। यश राठौड़ 55 और हर्ष दुबे 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। तमिलनाडु की तरफ से कप्तान साईं किशोर ने 2 विकेट लिए। 3. सौराष्ट्र vs गुजरात: गुजरात ने पहली इनिंग में 511 रन बनाए
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 216 रन बनाए। चिराग जानी ने 69 रन की पारी खेली। वहीं गुजरात ने पहली पारी में 511 रन बनाकर 295 रन की बढ़त ले ली। टीम से जयमीत पटेल ने 103 और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 140 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र से चिराग जानी ने 4 विकेट लिए। सौराष्ट्र ने तीसरे दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं। हार्विक देसाई 18 और चिराग जानी 11 रन बनाकर नाबाद हैं।