बुमराह की फिटनेस पर काम कर रहे 3 एक्सपर्ट:बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन जारी, आज चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बदलाव की आखिरी तारीख

BCCI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को समय पर फिट करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में 3 स्पेशलिस्ट की टीम बुमराह की फिटनेस पर लगातार काम कर रही है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने PTI को बताया, ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच रजनीकांत शिवगनम, फिजियो तुलसी राम युवराज स्पोर्ट्स साइंस हेड डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं। पटेल खुद इस पूरी प्रोसेस को मॉनिटर कर रहे हैं। नेशनल टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।’ ICC ने टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 11 फरवरी तय की है। इससे पहले सभी बोर्ड को अपनी-अपनी फाइनल टीमें भेजनी है। भारतीय सिलेक्टर्स को भी बुमराह के खेलने या न खेलने पर फैसला लेना है, जो उनकी फिटनेस पर निर्भर है। 1 परसेंट चांस भी है, तो BCCI इंतजार करेगा
TOI को एक सूत्र ने बताया, बुमराह के फिट होने का अगर 1 परसेंट चांस भी है, तो BCCI इंतजार कर सकता है। बोर्ड ने हार्दिक पंड्या के साथ भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा ही किया था, क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब दो हफ्तों तक इंतजार किया था। 18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान हुआ, चोटिल बुमराह को भी जगह
भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। चोटिल जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल किए गए थे। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के बैकअप के लिए अर्शदीप सिंह को रखा था। अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो बीसीसीआई सीधे हर्षित राणा को उनके स्थान पर नामित कर सकता है। टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह का अंतिम समय तक इंतजार करेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे के लिए उन्हें चुना गया है। ———————————– चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें बाईं हैमस्ट्रिंग में इंजरी हुई। जिस कारण वे कटक में सीरीज का दूसरा वनडे भी नहीं खेल सके थे। पढ़ें पूरी खबर