परीक्षा पर चर्चा एपिसोड 3:गौरव चौधरी, राधिका गुप्ता बता रहे AI के फायदे; कहा- टेक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल से पढ़ाई आसान होगी

परीक्षा पे चर्चा 2025 के तीसरे एपिसोड में आज गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और एंटरप्रेन्योर राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें स्टूडेंट्स से शेयर कर रहे हैं। एक बच्‍चे ने सवाल किया- अगर AI कोई गलती करता है, तो उसकी अकाउंटेबिलिटी किसकी होगी?
गौरव ने जवाब दिया कि AI से केवल उतना ही काम लें, जितने में आपको ये पता रहे कि कोई गलती होगी तो आप सुधार सकें। AI पर पूरी तरह डिपेंडेंट नहीं हुआ जा सकता। राधिका ने कहा कि AI को अपने मददगार की तरह इस्‍तेमाल करें, न कि उससे अपने सारे काम कराएं।