जर्मनी में कार ने लोगों को कुचला, 20 घायल:ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया; घायलों में बच्चे भी शामिल

जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक शख्स ने कई लोगों पर कार चढ़ाई है। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो हुए है। पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना म्यूनिख के डाउनटाउन इलाके के पास सुबह लगभग 10:30 बजे हुई। यह भी साफ नहीं है कि लोगों को जानबूझकर टक्कर मारी गई या नहीं। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त मिनी कार देखी गई। फायर सर्विस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। म्यूनिख के मेयर डाइटर राइटर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना के समय सर्विस वर्कर्स यूनियन “वेर.डी” विरोध प्रदर्शन कर रहा था। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि घायलों में प्रदर्शनकारी शामिल हैं या नहीं। खबर लगातार अपडेट हो रही है….