जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को थियेटर में रिलीज हो चुकी है। नए जनरेशन के प्यार पर आधारित ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में जुनैद और खुशी ने वैलेंटाइन डे और प्यार को लेकर अपनी फीलिंग शेयर की है। सवाल- वैलेंटाइन डे पर आप दोनों की परफेक्ट डेट कैसी होगी? रोमांटिक डिनर या एडवेंचर? जवाब/ जुनैद- मैं तो घर पर रोमांटिक डिनर करना पसंद करूंगा। खुशी- मैं भी घर पर डिनर करना पसंद करुंगी। मुझे एडवेंचर पसंद है लेकिन घर ज्यादा पसंद है। सवाल- अगर आपको अपने वैलेंटाइन को इम्प्रेस करने के लिए कोई बॉलीवुड गाना चुनना हो तो वो कौन सा गाना होगा और क्यों? जवाब/ जुनैद- मैं तो अपनी ही फिल्म का ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ गाऊंगा। पूरे एल्बम में से ये मेरा फेवरेट गाना है। खुशी- मैं आजकल अरिजीत सिंह का गाना ‘तैनू संग रखना’ सुनती हूं तो शायद इससे इम्प्रेस करूं। सवाल- अगर आपको वैलेंटाइन पर पार्टनर को सरप्राइज देना होगा तो वो क्या होगा? जवाब/ खुशी- मैं सरप्राइज दूंगी लेकिन वो भी घर पर। मैं घर पर ही बोर्ड के जरिए पेरिस का आइफिल टावर बना दूंगी। पिकनिक स्टाइल में चादर लगा दूंगी। लेकिन जो भी सरप्राइज रहेगा घर पर ही होगा। जुनैद- असल में, मैं सरप्राइज में बहुत खराब हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा फूल मांगा लूंगा। सवाल- क्या लगता है कि आजकल वैलेंटाइन पर प्यार को सेलिब्रेट करने का प्रेशर ज्यादा होता है? जवाब/ जुनैद- नहीं। मुझे लगता है कि प्यार को हर दिन मनाना चाहिए। इसे हर दिन छोटी-छोटी चीजों से सेलिब्रेट कर सकते हैं। । खुशी- नहीं। मुझे लगता इतना कुछ करने की जरूरत नहीं होती। खास मौके पर कुछ ना कुछ करना चाहिए लेकिन बहुत प्रेशर नहीं लेना चाहिए।