RPSC ने निकाली 9 पदों पर वैकेंसी:लेक्चरर (आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग) भर्ती, 20 से करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग में 8 विषयों हेतु लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च 2025 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा। पढें ये खबर भी… अजमेर में 114 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 पकड़े:झोपड़ी में छुपाकर रखा था, तीन बाइक भी बरामद अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को पीसांगन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डोडा पोस्त को झोपड़ी में छुपा कर रखा था। पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर तीन बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक