महाकुंभ के लिए 4 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान:दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे का फैसला, नई दिल्ली और आनंद विहार से चलेंगी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मची। इसके बाद रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन संख्या-04420 नई दिल्ली से शाम 7 बजे रवाना होगी। जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन होते हुए फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर-04422 नई दिल्ली से रात 9 बजे रवाना होगी, जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-04424 आनंद विहार टर्मिनल से रात 8 बजे गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर-04418 नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। जो गाजियाबाद, चिपयाना बुजुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ जंक्शन, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, दरभंगा जंक्शन तक जाएगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना जानिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों को दिल्ली के RML अस्पताल लाया गया था। स्टाफ सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं। उनकी दम घुटने से जान गई। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी। चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदला गया। इससे भगदड़ मची। वो 3 बड़े कारण… जिससे हालात बिगड़े और जानें गईं दिल्ली पुलिस बोली- दो ट्रेनों का प्रयागराज नाम होने से कंफ्यूजन हुआ
ट्रेन एनाउंसमेंट के दौरान कंफ्यूजन की स्थिति क्यों बनी। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा- दो ट्रेनों का प्रयागराज नाम होने से कंफ्यूजन हुआ। एक प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई।