महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक 20 वर्षीय स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्टूडेंट परीक्षा में समय से पहुंचने के लिए ‘घाट’ पर पैराग्लाइडिंग करता हुआ नजर आ रहा है। पैराग्लाइडिंग के सहारे उसने परीक्षा के लिए समय पर कॉलेज पहुंचने की चतुराई दिखाई, जिसका वीडियो 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बी.टेक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है समर्थ बी.टेक फर्स्ट ईयर के समर्थ महांगड़े ने कहा कि ये वीडियो 15 दिसंबर का है। इस वीडियो में महांगड़े को सतारा में वाई-पंचगनी रोड पर पंचगनी से लगभग 5 किलोमीटर पहले स्थित हैरिसन फॉली से किसानवीर कॉलेज तक पायलट की मदद से पैराग्लाइडिंग करते हुए दिखाया गया। 12 किमी दूर था कॉलेज मीडिया को दिए इंटरव्यू में समर्थ ने बताया “मैं हैरिसन फॉली के पास एक गन्ना जूस सेंटर में काम करता हूं। उस दिन दोपहर 2 बजे मुझे याद आया कि मेरा पेपर 2:15 बजे है। कुछ दिन पहले ही परीक्षा का समय और तारीख बदल गई थी इसलिए मैं भूल गया था कि मेरा आज पेपर है। मैंने अपना एडमिट कार्ड अपडेट नहीं किया था। पैराग्लाइडिंग कंपनी ने की मदद पसारानी गांव के निवासी समर्थ ने कहा कि वो ऐसा सिर्फ इसलिए कर पाया क्योंकि वो अपने गांव के आसपास के पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर को जानता था। उनमें से एक गोविंद येवले ने एक पायलट की मदद से उसे कॉलेज तक भेजा। गोविंद के मुताबिक, वो कॉलेज से बहुत दूर था और 1 घंटा उसे कॉलेज पहुंचने में लगता। मैंने देखा कि वो घबरा गया है। मैंने पैराग्लाइडर की मदद से उसे सेंटर भेज दिया। कॉलेज अधिकारियों ने कहा जानकारी नहीं मीडिया को दिए इंटरव्यू में समर्थ ने बताया, सभी जरूरी सेफ्टी इक्विपमेंट पहनने के बाद मैं और हमारा पायलट ठीक पांच मिनट में कॉलेज के पास एक खुले मैदान में उतर गए। ऐसा करके मैं समय पर अपनी परीक्षा दे सका क्योंकि मेरे दोस्तों को मेरा हॉल टिकट, पहचान पत्र भी मिल गया था। किसान वीर कॉलेज के अधिकारियों ने परीक्षा के बारे में बताया कि महांगडे ने परीक्षा दी थी।लेकिन, हम ये नहीं कह सकते कि उसने यहां पैराग्लाइडिंग की थी या नहीं। ये खबर भी पढ़ें… परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 8:पिछले साल के टॉपर्स ने कहा- सिलेबस देखकर पहले प्रायोरिटी तय करें, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें परीक्षा पे चर्चा के 8वें और आखिरी एपिसोड में आज UPSC, IIT-JEE, CLAT, CBSE, ICSE और NDA के 8 टॉपर्स ने अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर की। टॉपर्स ने बच्चों को बताया कि एग्जाम के दौरान स्ट्रेस फ्री कैसे रहें और अपना बेस्ट कैसे दें। पूरी खबर पढ़ें.. परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 7:मैरी कॉम, अवनी और सुहास ने कहा- फेल्योर कामयाबी का सबसे बड़ा पार्ट; खुश रहें, पर संतुष्ट कभी न हों परीक्षा पे चर्चा के 7वें एपिसोड में दिग्गज खेल आइकन मैरी कॉम, अवनी लेखरा और सुहास एल. यतिराज शामिल हुए। तीनों ने डिसिप्लिन के जरिए से गोल सेटिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर बात की। पूरी खबर पढ़ें…