दिल्ली में CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला संभव:शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में नाम का ऐलान, कल 12 बजे शपथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 11 दिन बाद आज बुधवार को मुख्यमंत्री का नाम सामने आ जाएगा। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की मीटिंग होगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है। शपथ ग्रहण 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है। दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। सीएम के साथ सात मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है ।