डब्बा कार्टल से ज्योतिका को निकलवाना चाहती थीं शबाना आजमी:ट्रेलर लॉन्च पर खुलासा कर मांगी माफी, कहा- प्रोड्यूसर से कहा था किसी और को लो

28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर मल्टीस्टारर वेब सीरीज डब्बा कार्टेल रिलीज हो रही है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है, जिसमें शबाना आजमी ने खुलासा किया है कि वो इस सीरीज से ज्योतिका को निकलवाना चाहती थीं। उन्होंने इस बारे में सीरीज की टीम से भी बात की थी। कन्फेक्शन करने के बाद शबाना आजमी ने सबके सामने ज्योतिका से माफी भी मांगी है। डब्बा कार्टेल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शबाना आजमी ने कहा, क्या मैं एक कन्फेशन कर सकती हूं। मैंने इस सीरीज से 2 एक्ट्रेसेस को निकलवाना की कोशिश की थी। उनमें से एक ज्योतिका हैं। शबाना आजमी की ये बात सुनकर ज्योतिका शॉक हो गईं। आगे शबाना आजमी ने कहा, ये इस बारे में नहीं जानती है। मैंने बार-बार कहा था कि ज्योतिका की जगह किसी और को लो। इन लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम्हें जो करना है कर सकती हो, लेकिन हम ज्योतिका को फिल्म से नहीं निकालेंगे। अपनी बात पूरी कर शबाना आजमी ने सबके सामने कान पकड़कर कहा, मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि तुमने ये रोल किया। ये पूरी तरह से मेरी गलती थी। शबाना आजमी के कन्फेशन के बाद ज्योतिका ने उनके पैर छुए। उनसे पूछा गया कि दूसरी एक्ट्रेस कौन थीं, जिन्हें वो निकालना चाहती थीं, हालांकि शबाना ने उनका नाम नहीं बताया। बताते चलें कि वेब सीरीज डब्बा कार्टेल 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजली आनंद, गजराज राव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी इस सीरीज को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसका लेखन विष्णु मेनन और भावना खेर ने मिलकर किया है।