रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल- 5वें दिन मुंबई को 323 रन चाहिए:7 विकेट बाकी, केरल के खिलाफ गुजरात 28 रन से पीछे

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के चौथे दिन मुंबई के खिलाफ विदर्भ ने मजबूत पकड़ बना ली है। टीम ने 406 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में मुंबई ने दूसरी पारी में 83 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम को आखिरी दिन 323 रन की जरूरत है। दूसरा सेमीफाइनल केरल और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। पहली पारी में केरल ने 457 रन बनाए। गुजरात ने 7 विकेट खोकर 429 रन बना लिए। टीम 28 रन पीछे हैं। सेमीफाइनल-1: मुंबई vs विदर्भ
नागपुर के VCA स्टेडियम में विदर्भ ने बैटिंग चुनी। पहली पारी में विदर्भ ने 383 और मुंबई ने 270 रन बनाए। दूसरी पारी में विदर्भ ने 292 रन बनाए, पहली पारी की बढ़त के आधार पर उन्होंने 406 रन का टारगेट दिया। विदर्भ से यश राठौड़ ने 151 और अक्षय वाडकर ने 52 रन बनाए। मुंबई से शम्स मुलानी ने 6 और तनुष कोटियान ने 3 विकेट लिए। 1 विकेट शार्दूल ठाकुर को भी मिला। रहाणे 12 रन बनाकर आउट
मुंबई ने दूसरी पारी में 83 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। आयुष म्हात्रे 18, सिद्धेश लाड 2 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे 12 और आकाश आनंद 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे। विदर्भ से हर्ष दुबे ने 2 और पार्थ रेखडे ने 1 विकेट लिया। सेमीफाइनल-2: गुजरात vs केरल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केरल ने बैटिंग चुनी। टीम ने 187 ओवर बैटिंग की और 457 रन बना दिए। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 177 रन बनाए। सलमान निजार ने 52 और कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन बनाए। गुजरात से अर्जन नागवासवाला ने 3 और चिंतन गाजा ने 2 विकेट लिए। गुजरात ने स्टंप्स तक 7 विकेट खोकर 429 रन बना लिए हैं। टीम से प्रियांक पांचाल ने 148 और आर्या देसाई ने 73 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में 3 बैटर्स ने 30 प्लस रन बनाए। आखिर में जयमीत पटेल 74 और सिद्धार्थ देसाई 24 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम ने 7 विकेट खोकर 429 रन बना लिए हैं। मैच ड्रॉ हुआ तो पहली पारी की बढ़त जरूरी
केरल से जलज सक्सेना 4 विकेट ले चुके हैं। एमडी नीधेश, एन बासिल और आदित्य सरवटे को 1-1 विकेट मिला। गुजरात फिलहाल पहली पारी में 28 रन से पीछे हैं। अगर मैच ड्रॉ रहा तो पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। इसलिए दोनों ही टीमें बढ़त के पीछे भाग रही हैं।