पाकिस्तान में 29 साल बाद ICC क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। 1996 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दुनिया की बड़ी टीमें पाकिस्तान में हैं। मौका खास है, इसलिए दैनिक भास्कर भी पाकिस्तान पहुंचा है। अगले 20 दिन तक दैनिक भास्कर एप और दैनिक भास्कर अखबार में क्रिकेट से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलेंगी। साथ में होंगी स्पेशल स्टोरीज और क्रिकेटर्स के इंटरव्यू भी। लेकिन बात सिर्फ क्रिकेट की नहीं होगी, भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह आपको बताएंगे आम पाकिस्तानियों की जिंदगी और उनके जायके से पहनावे के बारे में। साथ में लाहौर, रावलपिंडी, कराची, इस्लामाबाद और मुल्तान में क्या है खास। पॉलिटिक्स और सोसाइटी में क्या चल रहा है। लीडर्स के इंटरव्यू भी होंगे। ये सब कुछ 22 फरवरी, यानी कल से। तो पढ़ते, देखते और सुनते रहिए दैनिक भास्कर एप।