ट्रम्प ने सबसे बड़े मिलिट्री अफसर को हटाया:2020 में ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट किया था; रक्षा विभाग के 5 और अधिकारी भी बर्खास्त

डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार की रात देश के सबसे बड़े मिलिट्री अफसर को अचानक हटा दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन सी क्यू ब्राउन जूनियर समेत रक्षा विभाग के 6 अफसरों को निकाल दिया गया है। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ अमेरिका में सबसे सीनियर अफसर होता है। कानून के मुताबिक यह राष्ट्रपति का मुख्य सैन्य सलाहकार होता है। आम तौर पर चेयरमैन चार का कार्यकाल पूरा करता है लेकिन सी क्यू सिर्फ 16 महीने ही पद पर रह पाए। सी क्यू ने 2020 में एक अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद शुरू हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का सार्वजनिक तौर पर समर्थन किया था। तब ट्रम्प राष्ट्रपति के पद पर थे। ट्रम्प के 2020 चुनाव में हुई हार के पीछे इस आंदोलन की बड़ी भूमिका मानी जाती है। सी क्यू के अलावा 5 और पैंटागन अफसर बर्खास्त हुए हैं। इनमें पहली बार नौसेना की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला अफसर एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, एयर फोर्स के डिप्टी चीफ जेम्स स्लाइफ के अलावा आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के 3 टॉप वकील शामिल हैं। फिलहाल इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है। 4 स्टार अफसर की जगह रिटायर्ड 3 स्टार अफसर को जिम्मेदारी
सी क्यू अमेरिकी सैन्य इतिहास में दूसरे ब्लैक अफसर थे जो इस पद तक पहुंचे थे। वे 4 स्टार लड़ाकू फाइटर हैं। उनकी जगह रिटायर 3 स्टार वायु सेना जनरल डैन केन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रम्प और डैन केन की मुलाकात 2018 में इराक में हुई थी। तब केन ने कहा था कि वे ट्रम्प के लिए जान भी दे सकते हैं। ट्रम्प इससे काफी खुश हुए थे। ट्रम्प ने बाद में आरोप लगाया कि उनकी वजह से बाइडेन ने डैन केन का प्रमोशन नहीं किया। वे 4 स्टार अफसर बनने के काबिल थे।