हर्षित ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी- शुभमन:बोले- पाकिस्तान से मैच बड़ा, लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ा मुकाबला फाइनल

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल बोले, हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच की अहमियत बड़ी है, लेकिन टीम का फोकस उन्हें हराने के बाद फाइनल खेलने पर है। क्योंकि सबसे बड़ा मैच वही है। बुमराह इंजरी के कारण ICC टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम ने हर्षित राणा को शामिल किया, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज का मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। बुमराह का नहीं होना निराशाजनक
गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बुमराह के नहीं होने से पूरी टीम निराश है। ऐसे में आपको बाकी बचे प्लेयर्स में से बेस्ट को चुनना होता है। हर्षित उनकी जगह आए और अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं। पंत को बुखार, उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की
शुभमन बोले, ‘ऋषभ पंत को बुखार आ गया है, इसलिए उन्होंने शनिवार को प्रैक्टिस नहीं की। चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच हारने पर प्रेशर बढ़ जाता है। यहां से सारे मैच करो या मरो वाले हो जाते हैं। मिडिल ओवर्स में पार्टनरशिप बनाना बहुत जरूरी हो जाता है। यहां विकेट भी बचाने होते हैं और रन रेट भी गिरने नहीं देना होता है। बांग्लादेश के खिलाफ अगर टारगेट 280 का होता तो हम अलग बैटिंग करते। विकेट गिरने के बाद भी हम रन बनाने पर ही फोकस करते, लेकिन टारगेट उतना बड़ा नहीं था। हम सिंगल भागने पर फोकस कर रहे थे और विकेट भी बचा रहे थे। उन सिचुएशन में 40-50 रन की पार्टनरशिप अहम हो जाती है।’ भारत-पाकिस्तान का इतिहास पुराना
शुभमन ने भारत-पाक मैच पर कहा, ‘भारत-पाकिस्तान का इतिहास बहुत पुराना है। दोनों टीमें जब खेलती हैं तो कॉन्टेस्ट एक्साइटिंग हो जाता है। सभी यह मैच देखना चाहते हैं। पाकिस्तान से मैच बड़ा जरूर है, लेकिन हमारे लिए सबसे जरूरी मैच फाइनल ही होगा। ओस ने पिछले मैच में परेशान नहीं किया
शुभमन बोले, ‘पिछले मैच में ज्यादा ओस नहीं आई थी। रात में अगर ओस न आए तो बैटिंग मुश्किल हो जाती है। सिंगल लेना भी भारी पड़ता है, ऐसे में मिडिल ओवर्स में बेहतर बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस भी बढ़ जाते हैं। टॉस का रोल भी कम हो जाता है। बड़े मैच में अगर ओस न आए तो हम पहले बैटिंग करना पसंद करेंगे। ताकि बड़ा स्कोर बनाकर सामने वाली टीम प्रेशर बनाएं। 280 या 300 रन बनाना एक अच्छा स्कोर रहेगा। पिच अगर पहले मैच से अलग हों तो हम 350 या 360 रन भी बनाना चाहेंगे।’ रोहित के साथ बैटिंग करने से काम आसान होता है
गिल ने आगे कहा, ‘रोहित अपने ही स्टाइल में बैटिंग करते हैं। उनके साथ बैटिंग करने से मेरा काम आसान होता है। नॉन-स्ट्राइकर एंड से उनकी बैटिंग देखने का अहसास अच्छा रहता है। उनके साथ मैंने कई अहम पार्टनरशिप भी की हैं।’ भारत ने जीता पहला मैच, पाक को हार मिली
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हुई। मेजबान पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की हार मिली। दूसरी ओर भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। दोनों टीमें अब रविवार को अपना-अपना दूसरा मैच खेलेंगी।