अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी:एक्टर ने CM योगी की तारीफ की; कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची

अक्षय कुमार ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ के चलते संगम में स्नान किया। महाकुंभ का आज 43वां दिन है। कुंभ को खत्म होने में अब केवल 2 दिन बचे हैं। इसी बीच एक्टर के प्रयागराज पहुंचने के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्नान और पूजा-अर्चना के बाद एक्टर ने उत्तर प्रदेश सरकार के मैनेजमेंट की तारीफ की। उन्होंने कहा- मैं सीएम योगी को इतना अच्छा मैनेजमेंट करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। अक्षय ने CM योगी की तारीफ की अक्षय कुमार ने कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “इससे पहले प्रयागराज में जब कुंभ का आयोजन हुआ था तो इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं थी। लेकिन इस बार सीएम योगी ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। अंबानी-अडाणी से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार संगम में स्नान करने के लिए शामिल हो पाए। मैं सीएम का शुक्रिया अदा करता हूं।” कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ भी सोमवार को प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची। एक्ट्रेस की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना, परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान तस्वीरों में छत्रपति संभाजी महाराज का स्टैच्यू भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस के पति और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज हुई है। फिल्म में एक्टर, संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं। कैलाश खेर और बोनी कपूर भी संगम में स्नान के लिए पहुंचे इससे पहले रविवार को सिंगर कैलाश खेर और फिल्म मेकर बोनी कपूर भी संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। कैलाश खेर ने रविवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा के साथ भी नजर आए। स्नान के बाद सिंगर ने एएनआई से बातचीत की। उन्होंने कहा- महाकुंभ भारत के लिए गर्व की बात है। अब से पहले इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं देखी- बोनी कपूर बोनी कपूर भी संगम में स्नान के लिए रविवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा- मैं यहां काफी बार आया हूं, एक बार मैं अपने दादा जी की अस्थियां लेकर आया था। उसके बाद मैं एक इवेंट में यहां आया था। लेकिन मैंने आज तक यहां पर इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं देखी। इतने सारे लोगों ने संगम में स्नान किया है। अब लगता है कि सच में भारत में 140-150 करोड़ लोग हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार महाकुंभ पहुंचे बता दें, महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ। इस दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार प्रयागराज पहुंचे। अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे, मिलिंद सोमन, रेमो डिसूजा, तमन्ना भाटिया, गुरु रंधावा, पूनम पांडे, हेमा मालिनी, तनीषा मुखर्जी, निमरत कौर और कई बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में स्नान किया।