25 फरवरी का राशिफल:वृश्चिक राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है और धनु राशि वालों को तरक्की के मौके मिल सकते हैं

25 फरवरी, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र मानस और पद्म नाम के शुभ योग बना रहे हैं। जिससे वृष राशि वालों के कामकाज में आ रही मुश्किलें दूर होंगी। नए काम की शुरुआत के लिहाज से सिंह राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। वृश्चिक राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स शुरू हो सकता है। धनु राशि के लोगों को तरक्की के मौके मिल सकते हैं। मकर राशि वालों की डेली इनकम पहले से बेहतर होगी। मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। मन मुताबिक ट्रांसफर मिलने की भी संभावना है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- आज मेष राशि के लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन फायदे के रास्ते भी मिलेंगे। रूटीन लाइफ में कुछ नया करने की सोचेंगे। नई ऊर्जा का प्रभाव महसूस करेंगे। फाइनेंस संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे।
नेगेटिव- कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा कार्यभार ना लें। भाई-बहनों के साथ आर्थिक समस्या को लेकर कोई मतभेद उत्पन्न हो सकता है। बहस करने के बजाय धैर्य रखना ज्यादा उचित है। अनजान लोगों पर तो बिल्कुल भी भरोसा ना करें।
व्यवसाय- कारोबार में स्टाफ और सहकर्मियों के साथ चल रही गलतफहमियों को शांति से दूर करने की कोशिश करें। गुस्से के कारण परिस्थितियां और बिगड़ सकती हैं। अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने से फायदेमंद स्थितियां बनेंगी।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से परिस्थितियों को सुलझाएं और घर का माहौल व्यवस्थित रखें। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। अपने आराम के लिए भी कुछ समय जरूर निकले। योगा, मेडिटेशन आदि भी करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2 वृष – पॉजिटिव- आज किसी कामकाज की मुश्किलें दूर होंगी। परिवार वालों की मदद से आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। युवाओं को किसी सराहनीय कार्य की वजह से विशेष सम्मान मिल सकता है। युवा लोग अपने भविष्य को लेकर सजग रहेंगे।
नेगेटिव- अपनी योजनाओं और गतिविधियों के बारे में किसी भी अपरिचित से चर्चा ना करें, अन्यथा कोई आपको धोखा दे सकता है। पुरानी नकारात्मक बातों को भूलकर आगे बढ़ने में भलाई है। विद्यार्थी गण पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान केंद्रित रखें। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूर कर लें, कहीं पैसा फंस सकता है। मार्केटिंग से जुड़े व्यवसाय में शुभ अवसर मिलेंगे। कामकाजी महिलाओं को घर के कामों के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कत हो सकती है।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। परिवार में भी खुशनुमा माहौल रहेगा। लव पार्टनर को कुछ उपहार देना संबंधों में मधुरता लाएगा।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम के प्रति लापरवाही रखने से खांसी-जुकाम की समस्या बढ़ सकती हैं। इसलिए व्यवस्थित खानपान तथा दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- सुनहरी, भाग्यशाली अंक- 5 मिथुन – पॉजिटिव- किसी विशेष संस्था से जुड़े हैं तो आज उससे संबंधित गतिविधियों में अपना योगदान अवश्य दें, इससे आपको आत्मिक सुकून मिलेगा तथा मान-सम्मान भी बढ़ेगा। युवा अपने भविष्य को लेकर सजग रहे, समय सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है, इसका बेहतरीन सदुपयोग करें।
नेगेटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में तालमेल बनाकर रखने से कई तरह की समस्याओं से बच जाएंगे। वरिष्ठ तथा सम्मानित व्यक्तियों के मान-सम्मान में किसी भी तरह की अवहेलना ना करें। कोई पैतृक मसला भी उठ सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र पर आपका वर्चस्व बना रहेगा तथा आपके मार्गदर्शन और सहयोग से अधिकतर काम समय अनुसार पूरे हो जाएंगे। कोई अच्छा ऑफर भी मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- घर में सुख-शांति भरा वातावरण रहेगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- अनुचित खानपान की वजह से पेट खराब होने जैसी दिक्कत रहेगी। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4 कर्क – पॉजिटिव- आज आप अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर कुछ संकल्प लें और उस पर ध्यान दें, आपको मन मुताबिक सफलता मिलेगी। घर में उचित व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश भी कामयाब होगी। आपका आत्मविश्वास और उम्मीदें बने रहने से विरोधियों के ऊपर आपका वर्चस्व बना रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी वाद-विवाद की स्थिति बनने पर उसे तूल न दें, इससे तनाव मिलने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। युवा वर्ग ज्यादा बेहतर पाने के चक्कर में वर्तमान उपलब्धि को हाथ से ना जाने दे। इस समय जैसा मिल रहा है, उसी में संतोष रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक व्यस्तता बनी रहेगी। परंतु मनोनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए धैर्य भी रखना होग। किसी विशेष कार्य को लेकर कोई भी निर्णय लेते समय उचित सोच-विचार अवश्य करें। नौकरी में बॉस के साथ गुस्से में आकर अपने संबंध खराब ना करें।
लव- घर में सुख-शांति और अनुशासित वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का भी ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- अनियमित खानपान की वजह से पेट में दर्द और गैस की शिकायत रह सकती है। जिसका असर जोड़ों के दर्द पर भी पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6 सिंह – पॉजिटिव- दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला व्यतीत होगा। योजनाओं का कार्य रूप देने में कुछ मुश्किलें आएगी, परंतु समय रहते उन पर ध्यान देने से सफलता भी मिलेगी। लक्ष्य प्राप्ति में भाइयों का बखूबी सहयोग प्राप्त होगा। खेलकूद से जुड़े विद्यार्थियों के लिए लाभदायक मौके मिलेंगे।
नेगेटिव- कुछ लोगों के साथ विरोधाभास जैसी स्थिति रह सकती है। बेहतर होगा कि इन लोगों से दूरी बनाकर रखें। एकाग्रता और कार्य क्षमता के अभाव से‌‌ कुछ काम बनते बनते बीच में ही रुक सकते है। पालतू जानवरों से किसी भी तरह की छेड़खानी ना करें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेगी लेकिन अपने महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर टालने की बजाय तुरंत ही क्रियान्वित करने की कोशिश करें। नए काम की शुरुआत के लिए भी समय बहुत अनुकूल है। ऑफिस की गतिविधियों में कुछ नयापन लाना कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाएगा।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतरीन सामंजस्य बना रहेगा। मित्रों से मेल-मुलाकात तनाव भरे दिन से राहत प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन और खांसी-जुकाम की समस्या बढ़ सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। और उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8 कन्या – पॉजिटिव- किसी विशेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत थे, तो आज आपको उसमें सफलता मिल सकती हैं। सुख-सुविधा संबंधी सामान की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा। आपका सहज स्वभाव समाज में आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा। और अपने संबंधों में मजबूती महसूस होगी।
नेगेटव- युवाओं को अपने आक्रोश और गुस्से पर काबू रखना होगा, वरना कभी-कभी इस जैसे स्वभाव की वजह से कुछ दिक्कतें आ सकती है। बाहरी व्यक्तियों का अपने व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप ना होने दें, क्योंकि आपकी समस्या की जड़ यही है। अपने अनावश्यक खर्चों पर भी अंकुश लगाए।
व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय नई योजनाएं बनाने के लिए समय पक्ष में नहीं है। इसलिए वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखना उचित रहेगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर कुछ बदलाव संबंधी योजना भी बन सकती है। नौकरी में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित रहेगा। विवाहेत्तर प्रेम संबंध आपकी मान-हानि का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या तथा खान-पान को संतुलित रखना जरूरी है। तनाव, अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2 तुला – पॉजिटिव- कोई कोर्ट केस संबंधी मामला चल रहा है, तो किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग द्वारा फैसला आपके पक्ष में होने की ही संभावना है। सूझबूझ और विवेक से काम ले। सफलता निश्चित है। बच्चे की किलकारी संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से घर में खुशनुमा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- किसी वजह से आर्थिक नुकसान होने की स्थिति बन रही है। भावुकता और आलस की वजह से आपके बनते कार्यों में विघ्न बाधाएं आ सकती है। घर के बुजुर्गों की विशेष देखभाल और आदर-मान बनाए रखें। जिससे कि वह अपने आपको उपेक्षित महसूस ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें तथा सभी गतिविधियों को अपनी देखरेख में ही करवाए। लापरवाही की वजह से पार्टियां टूट सकती है। हालांकि अभी कार्यों की गति मध्यम ही रहेगी। नौकरी पेशा लोग उच्च अधिकारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें।
लव- पति-पत्नी के प्रयासों से घर का वातावरण कुछ व्यवस्थित हो जाएगा। प्रेम संबंधों में आपसी सामंजस्य के अभाव के वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8 वृश्चिक – पॉजिटिव- आज आप अपने दिनचर्या में किसी तरह के बदलाव को लेकर सोच-विचार करेंगे और काफी हद तक कामयाब भी होंगे। अगर कहीं पैसा रुका हुआ है तो उसकी वसूली करने का भी उचित समय है। घर में किसी खास वस्तु की खरीदारी भी संभव है।
नेगेटिव- व्यर्थ के खर्चे आने से मन कुछ परेशान रहेगा। हालांकि प्रयास करने पर आय का कोई स्रोत भी पुनः शुरू हो सकता है। युवाओं को अपने किसी कार्य में मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे। परंतु निराश ना होकर दोबारा उस पर ध्यान केंद्रित रखें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी दूरदराज की पार्टियों से आपको बेहतरीन अनुबंध मिल सकते हैं। इस समय कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण सहयोग रहेगा। आय का कोई रुका हुआ स्त्रोत गति में आएगा। युवाओं को नौकरी संबंधी कोई खुशखबरी मिलेगी।
लव- घर में मेहमानों का आगमन होगा तथा आपसी मेल-मिलाप सबको खुशी देगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें तथा मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं। योग, व्यायाम आदि को भी नियमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5 धनु – पॉजिटिव- आज कुछ ना कुछ चुनौतियां बनी रहेगी, परंतु आपका आत्मविश्वास आपको उनसे जूझने की क्षमता भी प्रदान करेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा। मित्रों अथवा संबंधियों के साथ मेल मुलाकात के भी अवसर बनेंगे और विशेष मुद्दों पर वार्तालाप भी रहेगा।
नेगेटिव- कुछ प्रतिद्वंद्वियो में जलन की भावना आएगी, जो कि आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। सावधानी बरतें तथा दिखावे के प्रवृत्ति से बचें। आर्थिक निवेश संबंधी कार्यों को भी बहुत अधिक सावधानी पूर्वक करने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में आपके द्वारा लिए गए निर्णय बेहतरीन साबित होंगे और तरक्की के अवसर मिलेंगे। अगर पार्टनरशिप या खुद का ही कोई नया व्यवसाय शुरू करने का प्लान है, तो समय उत्तम है। नौकरी में इस बात का ध्यान रखें कि किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से आप किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
लव- जीवनसाथी की अस्वस्थता के कारण आपका घर के कार्य में अपना सहयोग देना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु दोपहर बाद आलस व थकान हावी हो सकते हैं। तनाव जनक परिस्थितियों से बचें तथा आत्मविश्वास बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 4 मकर – पॉजिटव- अनुभवी लोगों के सानिध्य में रहने का अवसर मिलेगा। कई सकारात्मक पहलुओं की जानकारी भी मिलेगी। आर्थिक तथा पारिवारिक स्थिति को बेहतर बनाने में भी आपका प्रयास रहेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कार्य भी संपन्न होगा।
नेगेटिव- किसी भी योजना पर कार्य शुरू करने से पहले उस के संदर्भ में उचित सोच-विचार अवश्य करें। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत योजनाओं को शेयर ना करें। किसी गैर कानूनी काम में रुचि न लें। इनकी वजह से आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- दैनिक आय पहले से कुछ बेहतर होगी। परंतु अपनी पार्टियों तथा संपर्क सूत्रों के साथ संबंध मजबूत बनाकर रखें। किसी भी नए कार्य को शुरू करने में जल्दबाजी ना करें। युवाओं को करियर संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
लव- आपसी मतभेदों का असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। उचित व्यवस्था बनाकर रखें। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पूर्णता पालन करें। वर्तमान मौसम से लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3 कुंभ – पॉजिटिव- आप अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से किसी विशेष कार्य को पूरा करने में सफलता हासिल करेंगे। किसी राजनैतिक व्यक्ति की भी सहायता मिलेगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर चल रही समस्या का समाधान मिलने से सुकून रहेगा।
नेगेटिव- मेहनत के साथ साथ आज विशेष रूप से कई कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है। पैसे के लेनदेन को लेकर कोई गलती या नुकसान हो सकता है। इसका असर आपसी संबंधों पर भी पड़ेगा। किसी के साथ गलत लहजे में वार्तालाप करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में कुछ रुकावट रहेंगी, लेकिन सहयोगी और कर्मचारियों के सहयोग से समस्या हल भी हो जाएगी। किसी नए कार्य से संबंधित कोई भी योजना बनाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है। नौकरी में आज कार्य भार हल्का रहने की वजह से चैन मिलेगा।
लव- घर का माहौल सुखद व शांतिपूर्ण रहेगा। युवा वर्ग प्रेम प्रसंग में समय खराब करने की बजाय अपने करियर पर ध्यान दें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। अपने कार्यों को दूसरों के साथ बांटने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6 मीन – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से संबंधों के बीच जो मनमुटाव चल रहे थे, आज आपसी वार्तालाप द्वारा वह गलतफहमियां दूर हो जाएगी और संबंधों में पुनः नजदीकियां बढ़ेंगी। विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। हर काम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।
नेगेटिव- व्यवस्थित बजट रखें। अचानक कोई ऐसा खर्चा सामने आ सकता है कि जिस पर कटौती करना संभव नहीं होगा इसलिए सावधान रहें। क्योंकि इस चिंता का असर आपकी सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है। हालांकि किसी मित्र की सहायता से आपकी समस्या का समाधान भी निकलेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में सुधार आएगा। दूरदराज के क्षेत्रों से संबंधित व्यवसाय में गति आएगी। व्यवसाय में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा में जीत आपकी ही है। इसलिए मेहनत से घबराए नहीं। नौकरी में टारगेट हासिल होने से बॉस व उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। मन मुताबिक ट्रांसफर की भी संभावना है।
लव- घर में व्यवस्थित वातावरण रहेगा। युवाओं का विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। और प्रेम संबंधों में भी तब्दील हो सकते हैं।
स्वास्थ्य- पेट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत रहेगी। इसकी वजह सिर्फ अनियमित खान-पान ही है। हल्का और सुपाच्य भोजन ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5