पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। सोमवार को बांग्लादेश की न्यूजीलैंड से हार के बाद मेजबान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूर्नामेंट के छठे ही दिन खत्म हो गईं। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती थी। लेकिन अपने घर में पाकिस्तान की खराब शुरुआत और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाने पर पाकिस्तानी फैंस निराश और भड़के हुए हैं। इनमें से एक ने बाबर आजम को मेंटली डिस्टर्ब तक करार दिया। रावलपिंडी के रहने वाले सकलेन कहते हैं- ‘जब भी हम पाकिस्तान की टीम से उम्मीद लेकर आए हैं। टीम ने हमें क्राउड के बीच लाकर जलील कराया है।’ पेशे से डॉक्टर एजाज बट ने कहा- ‘हमारे मुल्क में स्टैबिल्टी नहीं है। जैसे ही सरकारें बदलती हैं, बोर्ड का चेयरमैन भी बदल जाता है।’ एजाज ने जेसन गिलेस्पी और गैरी कस्टर्न जैसे काबिल कोच को हटाने के फैसले को गलत ठहराया। एक अन्य फैन मोहम्मद शहजैब ने सिलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए कहा- ‘हमारी सिलेक्शन कमेटी ने कुछ नहीं किया। सिलेक्टर्स पुरानी पर्चियां लेकर आए।’ पाकिस्तान के बाहर होने के बाद भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह ने रावलपिंडी में बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच देखने पहुंच पाकिस्तानी फैंस से बात की। पाकिस्तान के बाहर होने पर फैंस की प्रतिक्रिया 1. पाकिस्तानी टीम ने हमें हमेशा जलील कराया लाहौर के सकलैन ने कहा… आज हम पाकिस्तान के लिए दुआएं लेकर आए थे कि बांग्लादेशी जीतेंगे और पाकिस्तान को एक मौका मिलेगा। लेकिन, उन्होंने इतना टारगेट ही नहीं दिया कि डिफेंड किया जा सके। जो उम्मीदें हम लेकर आए थे, वो टूट गईं। फखर जमान अच्छा बल्लेबाज है, उसे छोटी सी इंजरी के कारण बाहर किया गया। सैम अयूब भी चोटिल हो गए। फखर की जगह इमाम को बिल्कुल नहीं लेना चाहिए था। 2. हमारे पास बड़े मैच के खिलाड़ी नहीं मोहम्मद शाहजेब कहते हैं… अपनी टीम को कुछ नहीं कहना चाहिए, क्योंकि टीम अपनी है। पाकिस्तान की टीम अच्छा खेलती है, लेकिन हमारे पास बड़े मैच के खिलाड़ी नहीं हैं। पुरानी टीम अच्छी थी, वो होती तो जीत जाती। आमिर-सरफराज जैसे खिलाड़ी चाहिए थे। 3. मुझे बांग्लादेश से कोई उम्मीद नहीं थी जीशान ने पाकिस्तान की सिचुएशन पर कहा… मुझे कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि एक तरफ बांग्लादेश थी और दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम। न्यूजीलैंड की टीम ट्राई सीरीज से अच्छा खेलती आ रही है। मुझे लगता है कि बांग्लादेश की बॉलिंग ठीक थी, लेकिन बैटिंग खराब थी। 50 ओवर में 236 रन का स्कोर उतना अच्छा नहीं था। पाकिस्तान की जिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में हराया। उस टीम को इस टूर्नामेंट में नहीं खिलाया। यही कारण है कि टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन खराब रहा। वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया ने लगातार तरक्की कर ली है। 4. ऐसे खिलाड़ी चुने, जो लंबे समय से बाहर उमर ने कहा… पाकिस्तान की प्लेइंग-11 देखकर लग रहा था कि टीम अगले राउंड में नहीं जा रही। यह प्लेइंग-11 जीत डिसर्व नहीं करती है। हमारे पास अच्छा बैटिंग लाइनअप था, ओपनर्स भी अच्छे थे। एक प्रॉपर प्लेइंग-11 थी, लेकिन 2 प्लेयर्स चोटिल हुए। फिर दोनों ओपनर्स भी चोटिल हो गए। इनमें सैम अयूब, फखर जमान। आपने ऐसे खिलाड़ी को चुना जो लंबे समय से बाहर हैं। फिर अच्छी प्लेइंग-11 बची नहीं। मै इंडियन क्रिकेट टीम से यही कहूंगा कि आप यहां सेफ हैं, यहां आएं और खेलें। मैंने 30-40 हजार लोगों के बीच यह जर्सी पहनी है और मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। लोग मेरे साथ कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के नारे लगा रहे। मेरी मोस्ट फेवरेट टीम इंडिया है। वह आगे जाएगी। वे फाइनल भी खेलेंगे और ट्रॉफी जीतेंगे। 5. हमारी टीम को अपनी स्ट्रेंथ ही नहीं पता एजाज बट कहते हैं… हमारी टीम अच्छी थी, हमने 2022 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला, लेकिन जैसन गिलेस्पी और गैरी कस्टर्न जैसे काबिल कोच को बाहर कर दिया। इनकी जगह ऐसे कोच को टीम के साथ रख दिया, जो 1992 वर्ल्ड कप मुश्किल से खेल पाया था। ऐसे में टीम कैसे बनेगी। क्या कह सकता हूं, हम हमेशा सपोर्ट करने आते हैं। आज भी मैच टीम को सपोर्ट करने आया हूं। पाकिस्तान हमारी अपनी टीम है, हम प्यार करेंगे। लेकिन जैसा प्रदर्शन दे रहे हैं…बॉलर्स की बॉल न स्विंग हो रही है और न टर्न। हम अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे हैं, फिर भी आप एक स्पिनर खिला रहे हो। आप अगली टीम को क्या बताना चाह रहे हो…आपको यह भी नहीं पता कि आपकी स्ट्रेंथ क्या है? अच्छे खासे ओपनर्स थे, अब्दुल्लाह शफीक था, इमाम था और आपने बाबर से ओपन करा दिया। वह वनडे में आपका बेस्ट बैटर है और आप उससे ओपन करा रहे हो। आपका मिडिल ऑर्डर ही वीक है। तैय्यब ताहिर को ला रहे हो, उसकी परफॉर्मेंस क्या है? आपने खुशदिल को चुना। उसे पता ही नहीं है, उसने कहा कि मुझे पता नहीं था मुझे कॉल आई थी। ———————————– चैंपियंस ट्रॉफी में NZ-BAN की यह खबर पढ़ें… न्यूजीलैंड से बांग्लादेश हारा, चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान बाहर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने सोमवार को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस नतीजे से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गईं। पढ़ें पूरी खबर