दिल्ली विधानसभा सत्र, आतिशी समेत 13 AAP विधायक सस्पेंड:मार्शलों ने सभी को विधानसभा से बाहर किया, LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे

दिल्ली विधानसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज LG विनय कुमार सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। LG के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए विधानसभा में चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा जहां शराब नीति को लेकर पुरानी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमलावर रहेगी। वहीं AAP दिल्ली की महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के 2500 रुपए देने के वादे की देरी पर सरकार को घेरेगी।