चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार AUS Vs SA:टॉस थोड़ी देर में, रावलपिंडी में आज बारिश के 67% चांस; क्लासेन खेल सकते हैं

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच आज दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया और 1998 की चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच रावलपिंडी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार भिड़ेंगी। बारिश मैच में खलल डाल सकती है। आज यहां बारिश के 67% चांसेज हैं। दोनों टीमें इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपना-अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था। मैच डिटेल्स, सातवां मैच
NZ vs BAN
तारीख: 25 फरवरी
स्टेडियम: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं और दोनों के 2-2 पॉइंट्स हैं। लेकिन, साउथ अफ्रीका बेहतर रन रेट की वजह से ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-बी में मजबूत स्थिति हासिल कर लेगी। वनडे में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
ओवरऑल वनडे में साउथ अफ्रीका आगे है। दोनों टीमें 110 बार आमने-सामने हुईं। इसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 55 और ऑस्ट्रेलिया ने 51 मैच जीते। 3 मैच टाई रहे, जबकि 1 का नतीजा नहीं निकल सका। इंग्लिस ने पहले मैच में शतक लगाया था
विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 125.66 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। इंग्लिस ने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। बॉलिंग में शॉन एबट और बेन ड्वारशस दोनों ने 4-4 विकेट लिए हैं। लेकिन एबट कम इकोनॉमी से बॉलिंग करने की वजह से टॉप पर हैं। एबट पहले मैच में नहीं खेले थे, वहीं, ड्वारशस ने उस मैच में 3 विकेट लिए थे। मुल्डर इस साल टीम के टॉप विकेट टेकर
इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा 233 रन मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए हैं। हालांकि, वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान टेम्बा बावुमा हैं। उन्होंने 3 मैचों में 82.05 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं। बॉलिंग में वायन मुल्डर 4 विकेट लेकर टॉप पर हैं। मुल्डर ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए सपोर्टिंग रही है। यहां अब तक 27 वनडे खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 12 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 15 मैच जीते। यहां का हाईएस्ट स्कोर 337/3 है, जो पाकिस्तान ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबले में मंगलवार को बारिश खलल डाल सकती है। इस दिन यहां बारिश के 67% चांसेज हैं। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और गर्मी बिल्कुल नहीं होगी। दोपहर में कभी-कभी बारिश हो सकती है। तापमान 12 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा। साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी। _________________