अडाणी ग्रुप की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर ग्रुप (FMCG) यूनिट अडाणी विल्मर ने अपना नाम बदलकर AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड कर लिया है। कंपनी ने मंगलवार (25 फरवरी) को एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह कदम शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद ही उठाया गया है। रीब्रांडिंग का उद्देश्य कंपनी की पहचान को उसकी कोर बिजनेस एक्टिविटीज और एग्री-बिजनेस इंडस्ट्री में भविष्य की विकास संभावनाओं के साथ जोड़ना है। कंपनी ने कहा कि यह फैसला कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है। यह एग्रीकल्चर और फूड सेक्टर पर कंपनी के विस्तारित फोकस को दर्शाता है। वित्त वर्ष 26 में नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी AWL एग्री बिजनेस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड अब वित्त वर्ष 26 में नए प्रोडक्ट्स को पेश करने के अपने प्रयासों को तेज करेगी। कंपनी किचन एसेंशियल्स यानी रसोई के आवश्यक सामानों के अंतर्गत किफायती और उच्च-स्तरीय दोनों सेगमेंट को टारगेट करेगी। कंपनी की कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में भी तेजी आएगी इसके अलावा कंपनी की कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में भी तेजी आ सकती है। क्योंकि कंपनी के चल रहे प्रोजेक्ट्स, जिसमें लगभग 1,300 करोड़ रुपए की वैल्यू की फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटी शामिल है, जो कंपनी के 2022 में IPO से जुटाए गए फंड से फंडेड है। हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित इस फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटी का ऑपरेशन पिछले महीने शुरू हुआ था। यह कंपनी एडिबल ऑयल और कई फूड आइटम्स का उत्पादन करेगी। इससे पहले अडाणी एंटरप्राइजेज ने अक्तूबर 2024 में अडाणी विल्मर के साथ अपने फूड और FMCG बिजनेस को अलग करने के अपने प्लान को कैंसिल कर दिया था। अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) 104% बढ़कर 411 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 15,859 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 23.62% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12,828 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। जुलाई-सितंबर के मुकाबले 10% बढ़ा अडाणी विल्मर का रेवेन्यू पिछली तिमाही यानी जुलाई-सिंतबर में अडाणी विल्मर ने 311 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही आधार पर यह 32.15% बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू 9.67% बढ़ा है। जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 14,460 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। एक साल में 27.69% गिरा अडाणी विल्मर का शेयर अडाणी विल्मर का शेयर आज 0.84% की गिरावट के साथ 260.80 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 0.15%, 6 महीने में 31.09% और एक साल में 34.59% गिरा है। नए साल में अब तक शेयर 20.57% गिरा है। अडाणी विल्मर का मार्केट कैप 33.96 हजार करोड़ रुपए है। फरवरी 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी अडाणी विल्मर अडाणी विल्मर की शुरुआत 1999 में अडाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच 50/50 जॉइंट वेंचर से हुई थी। यह भारत की प्रमुख क्रूड पाम ऑयल प्रोसेस करने वाली कंपनी है। भारत में एडिबल ऑयल इंपोर्ट करने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है। अडाणी विल्मर के देश के 10 राज्यों में 23 प्लांट्स हैं। कंपनी एडिबल ऑयल, फूड एंड FMCG और इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। सरसों, सूरजमुखी और सोयाबीन सहित कई तरह के खाने के तेल बेचती है। अडाणी विल्मर ने फरवरी 2022 में IPO के जरिए 3600 करोड़ रुपए जुटाए थे।