सरोज खान ने फ्री में गोविंदा को डांस सिखाया:बोली थीं- उनसे पास पैसे नहीं थे; बाद में एक्टर ने पैसे देकर कोरियोग्राफर की जान बचाई

कोरियोग्राफर सरोज खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्होंने गोविंदा को फ्री में डांस सिखाया था। उस वक्त गोविंदा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। हालांकि सक्सेस मिलने के बाद गोविंदा ने किसी न किसी तरह सरोज खान की मदद कर पुरानी फीस लौटा दी थी। एक बार सरोज खान की हालत बहुत खराब थी। वे हॉस्पिटल में एडमिट थीं। तब गोविंदा ने मेडिकल खर्च के लिए 4 लाख रुपए दिए थे। गोविंदा ने कहा था- मेरे पास पैसे नहीं हैं सरोज खान ने कहा था, ‘गोविंदा जी ने शुरुआत में मुझसे कहा था- मास्टर जी, मैं विरार से बिना टिकट के आया हूं। मेरे पास आपको देने के लिए पैसे नहीं हैं। तब मैंने उनसे कहा कि क्या मैंने पैसे मांगे हैं। जब आप स्टार बनेंगे, तब मैं मागूंगी और बाद में उन्हें ब्रेक मिल गया।’ गोविंदा ने पहली बार 24 हजार की गुरु दक्षिणा दी थी सरोज खान ने यह भी बताया था कि जब गोविंदा ने कमाना शुरू किया था, तब उन्होंने गुरु दक्षिणा दी थी। उन्होंने कहा था- एक दिन एक 10 साल का बच्चा मेरे पास आया और मुझे एक लिफाफा दिया। मैं एक स्टूडियो में बैठी थी। उसने पूछा कि क्या मैं सरोज खान हूं। जब मैंने हामी भरी तो उसने लिफाफा मुझे थमा दिया और कहा- यह चीची भैया ने दिया है। लिफाफे के ऊपर गुरु दक्षिणा लिखा था। उसमें 24 हजार रुपए थे और एक पेपर में लिखा था- अब मैं गुरु दक्षिणा दे सकता हूं। इलाज के लिए गोविंदा ने 4 लाख रुपए दिए थे गोविंदा ने तब भी सरोज खान की मदद की थी, जब वे गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। इस बारे में सरोज खान ने कहा था, ‘बहुत समय बीत गया था। मैं फिल्म देवदास का गाना ‘डोला रे डोला’ कर रही थी। उसी वक्त मैं बीमार हो गई थी। मुझे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। डॉक्टरों ने कहा था कि मुझे बचाया नहीं जा सकता। तब एक दिन रात में गोविंदा हॉस्पिटल आए और मेरी बड़ी बेटी को एक पार्सल दिया और उससे कहा- आप सरोज जी से कहना कि उनका बेटा आया था। उस पार्सल में मेरे इलाज के लिए 4 लाख रुपए थे। यह उनकी परवरिश है। मेरे एकेडमी की शुरुआत भी गोविंदा की वजह से हुई थी।’