भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स:PM मोदी मई में रूस दौरे पर जाएंगे, रूस की विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई में रूस के दौरे पर जाएंगे। वे मॉस्को में होने वाली रूस की 80वीं विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लेंगे। रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने इसकी जानकारी दी है। रूस ने सेकंड वर्ल्ड वॉर में जर्मनी को हराया था। इसके जश्न के तौर पर रूस हर साल 9 मई को विक्ट्री डे परेड निकालता है। इस साल इस परेड में कई देशों के नेता शामिल होंगे। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री परेड में शामिल होने की पुष्टि कर चके हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… अब 50 लाख डॉलर में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता: ट्रम्प ने पेश किया गोल्ड कार्ड वीजा प्रोग्राम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’ नाम से एक नए वीजा प्रोग्राम को शुरू किया है। इसे 50 लाख डॉलर (44 करोड़ भारतीय रुपए) में खरीदा जा सकता है। ट्रम्प ने इसे अमेरिकी नागरिकता का रास्ता बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’ को EB-5 वीजा कार्यक्रम का विकल्प बताया और कहा कि भविष्य में 10 लाख गोल्ड कार्ड बेचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह वीजा कार्ड अमेरिकी नागरिकता के रास्ते खोलेगा। इस कार्ड को खरीदकर लोग अमेरिका आएंगे और यहां बहुत ज्यादा टैक्स भरेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस पहल से राष्ट्रीय कर्ज का भुगतान जल्द हो सकता है। EB-5 वीजा कार्यक्रम क्या है?
फिलहाल अमेरिका में नागरिकता हासिल करने के लिए EB-5 वीजा कार्यक्रम है। यह 1990 से लागू है। इस वीजा प्रोग्राम का मकसद विदेशी निवेश हासिल करना है। इसमें लोगों को किसी ऐसे बिजनेस में 1 मिलियन डॉलर का निवेश करना होता है, जो कम से कम 10 नौकरियां पैदा करता हो। इजराइली ने साउथ सीरिया में एयरस्ट्राइक की, सेना के ठिकानों और हथियारों को निशाना बनाया इजराइल ने मंगलवार देर रात सीरिया के दक्षिणी इलाकों में एयरस्ट्राइक की। इजराइली सेना के मुताबिक उसने एयरस्ट्राइक में ने सीरिया के सैन्य ठिकानों, मुख्यालय और हथियारों के भंडार को निशाना बनाया। सीरिया टीवी ने बताया कि इजराइली विमानों ने दमिश्क से लगभग 20 किलोमीटर दूर दक्षिण में किसवेह शहर पर हमला किया। रक्षामंत्री इजराइल काट्ज के प्रवक्ता ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया। बयान के मुताबिक इजराइल की साउथ सीरिया में शांति स्थापित करने की पॉलिसी के तहत, सेना यहां हमले कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि हम साउथ सीरया को साउथ लेबनान नहीं बनने देंगे। दुनिया के सबसे बड़े इंटेलिजेंस ग्रुप ‘फाइव आईज’ से कनाडा को बाहर करेंगे ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अब कनाडा को 5 देशों के खुफिया ग्रुप ‘फाइव आईज’ से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। फाइव आईज दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण गुप्तचर साझा नेटवर्क है, जिसमें अमेरिका और उसके सहयोगी कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बेहद संवेदनशील खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। ट्रम्प के सलाहकार पीटर नवारो के मुताबिक कनाडा, अमेरिका के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है और इसे गठबंधन से बाहर करने से अमेरिका को फायदा होगा। ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों का आरोप है कि कनाडा और न्यूजीलैंड इस गठबंधन में सबसे कम योगदान देते हैं। अमेरिकी अदालत ने ट्रम्प प्रशासन को विदेशी मदद जारी करने को कहा, 2 दिन की मोहलत दी अमेरिका में कोर्ट ने ट्रम्प प्रशासन को विदेशी सहायता जारी करने को लेकर सिर्फ 2 दिन की मोहलत दी है। सुनवाई के दौरान यूएस डिस्ट्रिक्ट जज आमिर एच अली ने कहा कि अदालत ने 2 सप्ताह पहले इससे जुड़े निर्देश दिए थे लेकिन ट्रम्प प्रशासन ने इसे मानने में अब तक कोई रूचि नहीं दिखाई। ट्रम्प ने 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद कार्यकारी आदेश जारी किया था। इसमें इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी गई। इसमें गरीब देशों को मिलने वाले स्वास्थ्य मदद भी शामिल थी। अमेरिका सरकार के इस आदेश के बाद सहायता प्रोग्राम के लिए कोई मदद जारी नहीं हो रही है जिससे दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार जुड़े कई प्रोजेक्ट्स ठप पड़ गए हैं। दरअसल, अमेरिका इन सभी विदेशी प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे ज्यादा फंड्स मुहैया कराता है। ट्रम्प की धमकी के बाद अमेरिका को खनिज देगा यूक्रेन: डील करने इसी सप्ताह व्हाइट हाउस पहुंचेगे जेलेंस्की यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने पर सहमत हो गया है। यूक्रेन और अमेरिका दोनों देशों के अधिकारियों ने इसकी घोषणा की। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि जेलेंस्की इससे जुड़े मामले पर डील साइन करने के लिए शुक्रवार को अमेरिका पहुंचेंगे। ट्रम्प करीब 1 महीने से यूक्रेन पर अमेरिका को रेयर अर्थ मटेरियल देने को लेकर दबाव बना रहे थे। उनका कहना था कि यदि यूक्रेन को अमेरिकी मदद चाहिए तो उसे 500 बिलियन डॉलर के रेयर अर्थ मटेरियल अमेरिका को देने होंगे। उन्होंने जेलेंस्की को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अमेरिका यूक्रेन को और मदद देना बंद कर देगा। पूरी खबर यहां पढ़ें… ट्रम्प डीपफेक के शिकार: सरकारी विभाग में चला मस्क के पैर चूमने वाला वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैकर्स और डीपफेक के शिकार बन गए। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के मॉनिटरों पर सोमवार को हैकर्स ने ट्रम्प को मस्क के पैरों को सहलाते और चूमते हुए दिखाने वाला वीडियो चला दिया। AI से बनाए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया- लॉन्ग लिव किंग (राजा अमर रहे)। मामले की जांच जारी है। व्हाइट हाउस बोला- हम तय करेंगे कि कौन से पत्रकार राष्ट्रपति ट्रम्प के करीब रहेंगे अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा कि अब से हमारी प्रेस टीम यह तय करेगी कि कौन से पत्रकार राष्ट्रपति ट्रम्प के सबसे करीब रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी में मौजूद पत्रकारों का एक ग्रुप और व्हाइट हाउस कॉरेसपांडेंस एसोसिएशन लंबे समय से यह तय करता रहा है कि कौन से पत्रकार सबसे खास जगहों पर भी अमेरिका के राष्ट्रपति से सवाल पूछ सकते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। अमेरिका में राष्ट्रपति के साथ चलने के लिए प्रेस पूल तैयार किया जाता है। इस प्रेस पूल में टेलीविजन, प्रिंट, रेडियो, वायर सर्विस और स्टिल फोटोग्राफी आउटलेट्स के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। ये सभी राष्ट्रपति के साथ एयर फोर्स वन, ओवल ऑफिस और रूजवेल्ट रूम जैसी जगहों पर यात्रा करते हैं। ट्रम्प को चेतावनी- रूस से जल्दबाजी में समझौता न करें:फ्रांसीसी राष्ट्रपति बोले- रूस ने हर बार युद्धविराम तोड़ा, मुद्दा भरोसे का है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी दी है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस से जल्दबाजी में समझौता न करें। मैक्रों ट्रम्प से मिलने अमेरिका पहुंचे थे, मुलाकात के बाद उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। मैक्रों ने बताया कि कुछ ही हफ्ते में रूस और यूक्रेन में युद्धविराम समझौता होने की पूरी संभावना है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि के तौर पर ट्रम्प से मिले थे, क्योंकि यूरोप के करीब सभी देश अपनी सुरक्षा को लेकर एक जैसी चिंता रखते हैं। मैक्रों ने कहा- हमने 2014 में रूस के साथ शांति समझौता किया था। मैं आपको व्यक्तिगत अनुभव से बता सकता हूं, क्योंकि मैं उस शांति समझौते पर नजर रखने वाले दो सदस्यों में से एक था। रूस ने हर बार समझौते का उल्लंघन किया और हमने एकजुट होकर जवाब नहीं दिया। इसलिए मुद्दा भरोसे का है। पूरी खबर यहां पढ़ें… दक्षिण कोरिया में निर्माणाधीन पुल गिरा, 4 की मौत, 7 से ज्यादा घायल दक्षिण कोरिया में मंगलवार सुबह लगभग 9:49 बजे एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। यह हादसा चुंगचेओंग प्रांत के चेओनान के पास सियोल-सेजोंग हाइवे पर हुआ। हादसे में 4 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार पुल के लिए तैयार किए गए 50 मीटर लंबे 5 स्टील सपोर्ट ढह गए। इस पुल का निर्माण हुंडई इंजीनियरिंग कंपनी कर रही है। हादसे के बाद कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि हम जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। मस्क के डिपार्टमेंट के विरोध में 21 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया अमेरिका में इलॉन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) के विरोध में डिजिटल सर्विस टेक्नोलॉजी के 21 कर्मचारियों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। AP न्यूज के मुताबिक इन लोगों ने अपने इस्तीफे में कहा कि हम अपनी स्किल का इस्तेमाल सरकारी सिस्टम से समझौता करने और अमेरिका के संवेदनशील डेटा को खतरे के लिए नहीं करेंगे। दरअसल DoGE ने 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को नोटिस भेजकर हफ्तेभर के काम का हिसाब मांगा है। कर्मचारियों को यह नोटिस शनिवार को दिया गया, जिसका जवाब 5 पॉइंट्स में सोमवार रात 11:59 तक देना है। जो कर्मचारी जवाब नहीं दे पाएंगे उनका रिजाइन समझा जाएगा। पुतिन का अमेरिका को बिजनेस डील का ऑफर:कहा- हमारे पास यूक्रेन से ज्यादा दुर्लभ खनिज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी कंपनियों को रूस के साथ बिजनेस डील का ऑफर दिया है। पुतिन ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिकी कंपनियां चाहें तो रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके में खनिज संसाधनों के खनन में मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने रूस के साइबेरिया वाले इलाके में भी खनन का ऑफर दिया। NYT के मुताबिक पुतिन ने कहा कि रूस के पास यूक्रेन की तुलना में कई गुना ज्यादा रेयर अर्थ मटेरियल हैं। रूस यहां मौजूद खदानों को डेवलप करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। पुतिन ने कहा- अमेरिकी कम्पनियां साइबेरिया में एल्युमीनियम खदानों को डेवलप करने में मदद करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… अमेरिका के एयरपोर्ट पर दो विमान टकराने से बचे: लैंडिंग के वक्त रनवे पर आया प्राइवेट जेट अमेरिका के शिकागो में मिडवे एयरपोर्ट पर एक पायलट की समझदारी से मंगलवार सुबह दो विमानों की टक्कर टल गई। साउथवेस्ट एयरलाइंस का प्लेन एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था तभी रनवे पर दूसरा प्लेन चैलेंजर 350 प्राइवेट जेट आ गया। ऐसे में साउथवेस्ट एयरलाइंस का प्लेन जमीन छूने से सिर्फ 50 फीट दूर थी, लेकिन उसे अचानक ऊपर जाना पड़ा। बाद में प्लेन को शिकागो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस मामले की जांच कर रहा है। हालांकि दूसरे विमान को बिना अनुमति के रनवे पर घुसने के लिए दोषी ठहराया गया है। मिडवे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया कि प्राइवेट जेट के पायलट को कम से कम 9 बार रनवे से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन पायलट ने स्पष्ट रूप से उन निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया। स्टार-बक्स अपने मेन्यू से 13 ड्रिंक्स हटाएगी, 1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेरिका की कॉफी हाउस कंपनी स्टार-बक्स अगले हफ्ते से अपने मेन्यू से 13 ड्रिंक्स को हटाने जा रहा है। नए सीईओ ब्रायन निकोल की लीडरशिप में स्टार-बक्स अपनी पहचान को कॉफी कंपनी के तौर पर मजबूत करने पर जोर दे रही है। USA टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार-बक्स के प्रवक्ता एरिन स्टेन ने बताया कि कंपनी 13 ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स को हटाने जा रहा है। जिनके नाम 1) एस्प्रेसो फ्रैपुचीनो, 2)कॉफी वेनिला फ्रैपुचीनो, 3) जावा चिप फ्रैप्पुचीनो, 4) व्हाइट चॉकलेट मोचा फ्रैप्पुचीनो, 5) चाय क्रीम फ्रैपुचीनो, 6) कारमेल रिबन क्रंच क्रीम फ्रैपुचीनो, 7) डबल चॉकलेट चिप क्रीम फ्रैपुचीनो, 8) चॉकलेट कुकी क्रम्बल क्रीम फ्रैप्पुचीनो, 9) व्हाइट चॉकलेट क्रीम फ्रैपुचीनो, 10) व्हाइट हॉट चॉकलेट, 11) रॉयल इंग्लिश ब्रेकफास्ट मिल्क, 12) आइस्ड माचा लेमोनेड और 13) हनी आल्मंड मिल्क फ्लैट व्हाइट हैं। मेन्यू में सुधार के अलावा स्टार बक्स ने सोमवार को बताया कि वह 1100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। स्टार-बक्स का कहना है कि वो नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को सैलरी और हेल्थ केयर बेनिफिट देगी।