बुध का राशि परिवर्तन:7 मई तक बुध रहेगा मीन राशि में, जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय

बुध ग्रह ने 27-28 की बीच वाली रात में मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। ये ग्रह 15 मार्च से 4 अप्रैल तक वक्री होगा। इसके बाद मार्गी होगा और फिर 7 मई को मीन से मेष राशि में प्रवेश करेगा। बुध के अशुभ असर को कम करने के लिए हर बुधवार गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। हरे मूंग का दान करें और ऊँ बुधाय नम: मंत्र का जप करें। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए मीन राशि के बुध का आपकी राशि पर कैसा असर होने वाला है…