मीन राशि में शुक्र की बदली चाल:शुक्र हो गया है वक्री, मेष राशि के लोग खर्चों पर करें नियंत्रण, धनु राशि के लोगों को मिलेंगे लाभ के अवसर

आज (2 मार्च) शुक्र ग्रह मीन राशि में वक्री हो गया है। इस राशि में शुक्र उच्च का रहता है। ये ग्रह वैवाहिक जीवन, सुख-सुविधा और धन-वैभव का कारक माना जाता है। शुक्र अगले महीने 13 अप्रैल को मार्गी होगा और 31 मई तक ये मीन राशि में ही रहेगा, इसके बाद मेष राशि में प्रवेश करेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए 31 मई तक शुक्र राशि का सभी 12 राशियों पर कैसा असर रह सकता है…