भास्कर अपडेट्स:मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से निकाला, एक दिन पहले उत्तराधिकारी और सभी पदों से हटाया था

बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। एक दिन पहले ही मायावती ने उनसे उत्तराधिकार छीना था और पार्टी के सभी पदों से हटाया था। मायावती ने यह जानकारी खुद पोस्ट करके दी।

आज की अन्य बड़ी खबरें… राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने IIT बाबा को हिरासत में लिया, गांजा बरामद राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। पुलिस ने बाबा की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में रुका हुआ है। शिप्रापथ थाना सीआई राजेन्द्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाबा को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार बाबा के पास से पुलिस को गांजा सहित कुछ मादक पदार्थ भी मिला है। पूरी खबर पढ़ें… तमिलनाडु में नाबालिग ने गाड़ियों पर JCB चढ़ाई, बीती रात की घटना; करीब 25 वाहनों को नुकसान तमिलनाडु के मदुरै में एक नाबालिग ने JCB से कई वाहनों को तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक बीती रात करीब 3 बजे नाबालिग JCB लेकर निकाला और घरों के सामने खड़ी कार, मोटरसाइकिलों पर चढ़ा दी। इससे करीब 25 वाहनों को नुकसान पहुंचा। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की उस याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है जिसमें उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है। इसमें उनके सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में FIR रद्द करने से इनकार किया गया था। इमरान प्रतापगढ़ी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसमें एक गीत था जिसे साम्प्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने वाला माना गया। असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस 60 करोड़ की ड्रग्स जब्त की असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर 20 किलो से ज्यादा मेथमफेटामाइन (ड्रग्स) की गोलियां जब्त कीं। इसकी कीमत 60 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई है। अधिकारियों ने कहा कि 28 फरवरी को मिजोरम के चंफाई जिले के जोखावथर में ये कार्रवाई की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना तक पहुंच को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) नियम, 2009 के कुछ नियमों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र 6 हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करे। दरअसल, सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर की दायर याचिका में कहा गया है कि X (पहले ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म से सूचना हटाने से पहले इसके सोर्स (जिसने सूचना शेयर की है) को नोटिस दिया जाना चाहिए। फिरोजपुर में पुलिस और ड्रग तस्कर के बीच मुठभेड़, 2 KG से ज्यादा हेरोइन बरामद पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने ड्रग तस्कर से 2 KG हेरोइन जब्त की। पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई थी। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान आरोपी का वहां से गुजरना हुआ। पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिसकर्मियों को कार से टक्कर मारने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी को बलजिंदर सिंह घायल हुआ। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में ऑटो-कार टक्कर में चार की मौत आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कुंडेरु मंडल में रविवार को कार और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हुए थे जिनमें से दो और लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायल लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सर्कल इंस्पेक्टर राजू और उनकी पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अनंतपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। त्रिपुरा में BSF ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार किया, सीमा पार करने की कोशिश त्रिपुरा में BSF ने 2 मार्च को दो अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे 4 बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। पहली घटना में BSF ने 4 लोगों को पकड़ा जिनमें दो बांग्लादेशी नागरिक थे जो भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बिमल चकमा और सुशील चकमा के रूप में की गई है। दूसरी घटना में BSF की एक गश्ती टीम ने 5 लोगों को पकड़ा जिनमें 2 बांग्लादेशी नागरिक थे, जो भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर रहे थे। गश्ती दल ने इन लोगों को बॉर्डर पर संदिग्ध रूप से चलते देखा और उन्हें पकड़ लिया। बाद में बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोंगराजाई मरमा खगड़ाचेरी और ब्रीशा मोनी चकमा के रूप में की गई जबकि बाकी भारतीय नागरिक थे। कोलकाता रेप-मर्डर केस, CBI ने पूछताछ के लिए 11 पुलिसकर्मियों को समन भेजा कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने कोलकाता पुलिस के 11 पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात वाले दिन आरजी कर अस्पताल परिसर और ताला पुलिस स्टेशन के अंदर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों को सोमवार और मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में CBI के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। आरजी कर हॉस्पिटल में 8-9 अगस्त 2024 की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की लाश सेमिनार हॉल में मिली थी।