NSE ने सभी FO कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन बदला:अब गुरुवार की बजाय सोमवार को एक्सपायरी होगी, निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी भी बदली

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सभी FO कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन चेंज करने का ऐलान किया है। NSE ने मंगलवार (4 मार्च) को कहा कि सभी निफ्टी इंडेक्स वीकली फ्यूचर एंड ऑप्शंस (FO) कॉन्ट्रैक्ट्स अब गुरुवार के बजाय सोमवार को एक्सपायर होंगे। यह नए नियम अगले महीने 4 अप्रैल से प्रभावी होगा। निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी भी सोमवार को होगी एक्सचेंज ने कहा कि निफ्टी की सभी मंथली एक्सपायरी भी अगले महीने से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। इस फैसले के तहत 4 अप्रैल से NSE के बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट-50 की एक्सपायरी भी गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। निफ्टी 50 की वीकली और मंथली एक्सपायरी भी 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय सोमवार को होगी। NSE ने कहा, ‘यह सभी बदलाव 04 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे। यानी सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए एक्सपायरी-डे को रिवाइज कर 03 अप्रैल 2025 (EOD) को न्यू-एक्सपायरी-डे कर दिया जाएगा।’ NSE ने कहा कि सभी शेयरों के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स भी एक्सपायरी मंथ के आखिरी सोमवार को समाप्त हो जाएंगे। स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में छुट्टी होने के कारण रिवाइज्ड-एक्सपायरी-डे 11 अप्रैल है। निफ्टी में लगातार 10वें दिन गिरावट रही आज निफ्टी लगातार 10वें दिन गिरकर 22,082 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 36 अंकों की गिरावट रही। वहीं सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 72,990 के स्तर पर आ गया है। ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.31% गिरा। वहीं आईटी इंडेक्स में 0.90% की गिरावट रही। मीडिया में 2.37% और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.56% की तेजी रही। मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 0.5% चढ़े।