वर्ल्ड अपडेट्स:ग्रीनलैंड के PM ने किया ट्रम्प का विरोध, कहा- ग्रीनलैंड को खरीदा नहीं जा सकता

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूटे बोरुप एगेडे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विरोध जताते हुए कहा कि ग्रीनलैंड हमारा है। इसे खरीदा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड के लोग न तो अमेरिकी हैं और न ही डेनिश हैं, वो तो ग्रीनलैंडिक हैं। अमेरिका को यह समझने की जरूरत है। ग्रीनलैंड का भविष्य उसके लोग तय करेंगे। दरअसल ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हम ग्रीनलैंड को किसी न किसी तरह हासिल कर लेंगे। हम ग्रीनलैंड को उन ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे, जिसकी उसके लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ट्रम्प इससे पहले भी ग्रीनलैंड को अमेरिकी कंट्रोल में लेने की बात कह चुके हैं। बता दें कि ग्रीनलैंड उत्तरी अटलांटिक महासागर में मौजूद एक आइलैंड है। यह डेनमार्क के कंट्रोल वाला एक स्वायत्त क्षेत्र है। जिसका अपना प्रधानमंत्री होता है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… ब्रिटिश विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, यूक्रेन-बांग्लादेश समेत कई मुद्दों पर बात की भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इंग्लैंड दौरे पर ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों के सभी जरूरी मुद्दों पर बात की। इस बातचीत में यूक्रेन, बांग्लादेश, पश्चिम एशिया और राष्ट्रमंडल के साथ व्यापार समझौते और रणनीतिक सहयोग पर भी बात हुई। दोनों नेताओं यह बैठक इंग्लैंड के केंट में मौजूद शेवेनिंग हाउस में हुई। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री की पत्नी क्योको जयशंकर और ब्रिटिश विदेश मंत्री की पत्नी निकोला ग्रीन मौजूद थीं। दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आगे की रूपरेखा पर सहमति जताई। जयशंकर 6 दिवसीय इस यात्रा पर ब्रिटेन और आयरलैंड पहुंचे हैं। वे यहां कई उच्चस्तरीय मीटिंग कर रह रहे हैं। PM शहबाज शरीफ ने ट्रम्प को शुक्रिया कहा, US प्रेसिडेंट ने आज पाकिस्तान की तारीफ की थी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शुक्रिया कहा है। ट्रम्प ने आज अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को संबोधित करते हुए कहा था कि 2021 में अफगानिस्तान में आतंकियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी थी। उन्हें पकड़ने में पाकिस्तान सरकार ने मदद की थी। शहबाज शरीफ ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज 2021 के काबुल एयरपोर्ट बम विस्फोट में शामिल आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह को गिरफ्तार करने में पाकिस्तान के सहयोग का जिक्र किया। शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी में पाकिस्तान के रोल को स्वीकार करने और उसकी तारीफ करने के लिए ट्रम्प को धन्यवाद। पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जरूरी रोल निभाया है। हमारा मकसद है कि आतंकवादी किसी दूसरे देश के खिलाफ काम करने के लिए हमारी जमीन का इस्तेमाल न कर सकें। अमेरिका से ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बात करेगा रूस, कहा- मुद्दे का डिप्लोमैटिक हल निकले रूस का कहना है कि अमेरिका के साथ भविष्य में होने वाली वार्ता में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। बुधवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस का मानना ​​है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी परेशानियों का हल डिप्लोमैटिक तरीकों से किया जाना चाहिए। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को बताया था कि रूस ने राष्ट्रपति ट्रम्प को ईरान के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने में सहायता करने पर सहमति व्यक्त की है। ट्रम्प ने कुछ दिन पहले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करके ईरान के खिलाफ ‘अधिकतम दबाव’ अभियान को फिर से लागू किया। इसके तहत ईरान पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। खासतौर पर उसके तेल एक्सपोर्ट को निशाना बनाने के आदेश दिए गए हैं। थाइलैंड में मानव तस्करी से जुड़े 100 लोग गिरफ्तार, 2 चीनी नागरिकों के खिलाफ भी वारंट जारी