प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं। वे दिल्ली से सुबह 8.30 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सीएम पुष्कर धामी ने स्वागत किया। PM सबसे पहले उत्तरकाशी के मुखवा गए और मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री इसके बाद एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद हर्षिल में एक रैली को संबोधित करेंगे। मुखवा में PM के स्वागत के लिए गांव को फूलों से सजाया गया है। व्यू पॉइंट भी बनाया गया है। इससे पीएम हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल देखा। उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन शुरू किया है। माना जा रहा है कि पीएम के कार्यक्रम के बाद पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। CM पुष्पेंद्र धामी ने कहा – इस दौरे से अर्थव्यवस्था, होमस्टे टूरिज्म, बॉर्डर एरिया के गांव के डेवलपमेंट को गति मिलने की उम्मीद है। पीएम बनने के तीसरे कार्यकाल में मोदी का यह उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने उत्तराखंड आए थे। PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम PM नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में अब तक हुए दौरे (इसके अलावा प्रधानमंत्री उत्तराखंड में कई चुनावी रैलियां को संबोधित करने आए हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे थे।)