9 मार्च का राशिफल:सिंह राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है और वृश्चिक राशि के लोगों को मिलेगा सितारों का साथ

9 मार्च, रविवार के ग्रह-नक्षत्र ध्वज और सौभाग्य नाम के शुभ योग बना रहे हैं। इनके प्रभाव से वृष राशि के लोगों को बिजनेस में उपलब्धि मिलेगी। मिथुन राशि वालों के बिजनेस में रुके कामों में तेजी आएगी। सिंह राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिल सकती है। वृश्चिक राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन मेष – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से आज कुछ राहत मिलने वाली है। अगर घर के रखरखाव अथवा नवीनीकरण को लेकर कुछ योजनाएं चल रही हैं, तो आज उसके फलीभूत होने का समय आ गया है। आपको आपकी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।
नेगेटिव- संबंधों में लोगों के साथ गुस्से की बजाय प्यार से डील करें, तो मनमुटाव, शांति से खत्म हो सकते हैं। व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करें। बेहतर होगा कि अपने कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रहें। किसी भी प्रकार की आवाजाही करने से परहेज रखें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में सुधार के लिए नई डिप्लोमेसी सीखनी होगी। भविष्य संबंधी योजनाओं के लिए मेहनत करना जरूरी है। मनोबल मजबूत रखें। नौकरीपेशा लोग आज ऑफिशियल कामों में व्यस्त रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक तथा विश्वास पूर्ण रिश्ता रहेगा, तथा आपसी तालमेल से घर में भी शांतिपूर्ण माहौल बनाकर रखने में योगदान रहेगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज संबंधी नियमित जांच करते रहें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9 वृष – पॉजिटिव- मन मुताबिक तरीके से दिन बीतेगा। सभी कामों की रूपरेखा बना लें। काफी समय से युवा वर्ग अपने किसी का कार्य को लेकर प्रयासरत थे, आज उससे संबंधित उचित परिणाम हासिल होने की उम्मीद है।
नेगेटिव- किसी भी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए सावधान रहें। घर के वरिष्ठ सदस्य के सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। विद्यार्थी वर्ग लापरवाही की वजह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देंगे।
व्यवसाय- बिजनेस में उपलब्धि मिलेगी। जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी से काम पूरे करें। ऑफिशियल फाइलें तथा पेपर पूरी तरह से संभालकर रखें। कोई परेशानी आने पर वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
लव- घर में सुख-शांति रहेगी। पारिवारिक सदस्य साथ मिलकर शॉपिंग और घूमने-फिरने का भी लुत्फ उठाएंगे। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- गला खराब होने की वजह से कुछ बुखार जैसी फीलिंग रहेगी। लापरवाही ना बरतें, और उचित इलाज करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1 मिथुन – पॉजिटिव- आज परिवार के किसी सदस्य की उपलब्धि को लेकर घर में खुशियों का माहौल रहेगा। घर में सुधार संबंधी योजनाएं भी बनेगी। जिसमें आप के निर्णय बहुत ही बेहतरीन रहेंगे। किसी राजनीतिक अथवा अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में आपका कोई व्यक्तिगत रुका हुआ कार्य हल हो सकता है।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीद-फरोख्त संबंधित कार्यों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। किसी भी समस्या को विवाद की बजाय संवाद के जरिए सुलझाने की कोशिश करें। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं के संभाल खुद ही करें। क्योंकि उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है।
व्यवसाय- कारोबार में लंबे समय से अटके हुए कार्य आज गति में आएंगे। पिता या पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियों का निर्माण करेगी। अगर किसी के साथ पार्टनरशिप संबंधी बातचीत चल रही है तो उससे संबंधित निर्णय लेना लाभदायक साबित होगा।
लव- दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें। मनोरंजन और शॉपिंग आदि जैसे कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक थकान की वजह से कुछ कमजोरी महसूस होगी। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें तथा व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6 कर्क – पॉजिटिव- आज कुछ नई-नई योजनाएं दिमाग में आएंगी, और नजदीकी संबंधी की मदद से उन योजनाओं को क्रियान्वित करने में भी सफलता मिलेगी। महिलाएं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगी। परिवार में किसी व्यक्ति के विवाह संबंधी खरीदारी भी संभव है।
नेगेटिव- कामकाज का अतिरिक्त बोझ भी रहेगा। कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय की अवहेलना ना करें। भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखें। तथा आपसी संबंधों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें। इसकी वजह से संबंधों में खटास आ सकती है।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में चुनौतियां रहेंगी। अपना अधिकतर समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत करें, हालांकि लाभ की स्थिति अभी कुछ धीमी ही रहेगी। भविष्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए उचित समय का इंतजार करना जरूरी है। कोई ऑफिशियल टूर संभव है।
लव- घर में परिवार जनों के बीच में सुख-शांति और सामंजस्य पूर्ण व्यवहार रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- अपने मनोभावों को विचलित न होने दे।शारीरिक और मानसिक रूप से सकारात्मक बने रहने के लिए योगा और मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1 सिंह – पॉजिटिव- आपकी उपलब्धियों से ईर्ष्या करके कुछ लोग आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकते हैं, परंतु आप परवाह ना करके अपने कार्यों के प्रति संलग्न रहे। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। व्यक्तिगत तथा सामाजिक कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी।
नेगेटिव- फाइनेंस को लेकर यह समय थोड़ा संभलकर भी चलने का है। किसी भी प्रकार की बाहरी गतिविधियों में आवाजाही से परहेज रखें। क्योंकि फायदा नहीं होगा बल्कि समस्याएं ही आएंगी। बेहताशा खर्चा बढ़ने से इसका असर आपकी सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।
व्यवसाय- व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। लाभ के उचित अवसर मिलेंगे। इसलिए मेहनत करते रहे, जीत आपकी सुनिश्चित है। कोई रुकी हुई पेमेंट आज हासिल हो सकती है, इसके लिए प्रयास करें।
लव- घर का माहौल सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। पुराने मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। अपनी नियमित जांच करवाएं, तथा बेहतर इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 4 कन्या – पॉजिटिव- पारिवारिक तथा व्यक्तिगत जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी होगा। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से बहुत अधिक शांति और हल्का महसूस करेंगे। घर में सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। कोई कीमती उपहार भी मिल सकता है।
नेगेटिव- किसी को भी पैसा उधार ना दें, क्योंकि इस समय वापसी मिलना मुश्किल है। परिवार से संबंधित किसी समस्या को लेकर आपका मन विचलित रह सकता है, अपनी मनोस्थिति पर नियंत्रण रखें। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। इस समय भावनाओं में बहकर किसी को पैसा देना नुकसान का कारण बनेगा।
व्यवसाय- कारोबारी कार्यभार को निपटाने में सहयोगी और कर्मचारियों का उचित सपोर्ट मिलेगा। कोई अटका हुआ मामला भी आज हल हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारी की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती हैं। इसलिए अपने काम को नियत समय पर ही पूरा करने का प्रयास करें।
लव- जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों का आपके कार्यों में पूरा सहयोग रहेगा। तथा घर में भी सकारात्मक वातावरण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- योगा, मेडिटेशन नियमित रूप से अवश्य करें, इससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6 तुला – पॉजिटिव- आज पिछले समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी। इस दौरान कुछ मनचाहे अवसर भी मिल सकते है। कुछ समय धार्मिक व आध्यात्मिक स्थल पर अथवा गतिविधियों में जरूर व्यतीत करें। इससे आपको सुकून और शांति महसूस होगी।
नेगेटिव- यह ध्यान रखें कि आपका आत्मविश्वास अभिमान में न बदले। अन्यथा अन्यथा संबंधों में खटास भी आ सकती हैं। अपने सामान की देखभाल स्वयं करें। चोरी होने या खोने जैसी संभावना लग रही है। कोई उपलब्धि मिलने पर तुरंत ही उस पर कार्य करें। ज्यादा सोच-विचार करने से समय हाथ से निकल भी सकता है।
व्यवसाय- घर के साथ कार्यक्षेत्र में भी व्यस्तता रहेगी। हालांकि कर्मचारियों की वजह से सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। जिसकी वजह से आप अपने लिए कुछ समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपना कोई टारगेट हासिल करने में सफलता मिलेगी।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ते संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य- आज किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचें। गिरने अथवा चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1 वृश्चिक – पॉजिटिव- डेली रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ समय खुद को जांचने में व्यतीत करें। इससे आपके कई उलझे हुए कामों को व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा। इस समय ग्रह स्थितियां अनुकूल है। कोई विशेष निर्णय लेने में परिवारजनों का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा।
नेगेटिव- आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। अनावश्यक खर्चों पर काबू रखें। तथा ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। बच्चों की परेशानियों के समाधान में उनका सहयोग करें, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए घर के वरिष्ठ तथा अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें। इस समय कर्मचारियों तथा सहयोगियों पर अधिक भरोसा करने की अपेक्षा सभी कार्य अपनी देखरेख में करवाए।
लव- पति-पत्नी के बीच इगो संबंधी टकराव उत्पन्न हो सकता है और इसका प्रभाव परिवार और बच्चों पर भी पड़ेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3 धनु – पॉजिटिव- कुछ समय से आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में रुचि लेने से आपके स्वभाव में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है। हर काम को सहज तरीके से करने की वजह से काम सुगमता से बनते जाएंगे। विद्यार्थियों को यदि किसी कोर्स में एडमिशन लेना है, तो आज आवेदन कर सकते हैं।
नेगेटिव- भूमि, वाहन आदि से संबंधित ऋण लेने का प्लान बन सकता है, लेकिन यह आपकी संपत्ति और समृद्धि में वृद्धि का कारण ही बनेगा, इसलिए चिंता ना करें। पड़ोसियों के साथ किसी वाद-विवाद में पड़ना आपके लिए सर दर्द का कारण बनेगा। बेहतर होगा कि इस तरह के मामलों से खुद को दूर ही रखें।
व्यवसाय- नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसाय में इस समय बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां रहेंगी, इसलिए एक निश्चित रणनीति बनाकर काम करें। अगर किसी विशेष कार्य में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो अपने सामर्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। साझेदारी के व्यवसाय में फायदा होगा।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर सामंजस्य बना रहेगा। परिवार जनों के बीच भी प्रेम प्यार बना रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- कफ, खांसी जैसी समस्या रह सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें। लापरवाही बिल्कुल ना करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1 मकर – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी के क्रय-विक्रय संबंधी कोई योजना फलीभूत होने की उम्मीद है। किसी नजदीकी मित्र अथवा संबंधी की सलाह भी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। आपके संतुलित व्यवहार द्वारा शुभ और अशुभ प्रत्येक परिस्थितियों में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
नेगेटिव- इस समय उधारी संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें, वरना इसकी वजह से आपका बजट गड़बड़ा जाएगा। कोई भी नकारात्मक स्थिति बनने पर परेशान होने की बजाय उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। अचानक की किसी संबंधी के आगमन से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी हो सकती है।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें, साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी कुछ बदलाव लाना जरूरी है। प्रभावशाली लोगों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। उनके सहयोग से व्यवसाय की स्थिति में सुधार आएगा। नौकरी पेशा लोगों को कोई ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। ध्यान रखें एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से मान-हानि हो सकती है।
स्वास्थ्य- बहुत तनाव और मेहनत से थकान और सर दर्द हो सकता है। काम के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 9 कुंभ – पॉजिटिव- आज कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, आप अपनी योग्यता और मेहनत द्वारा समस्या का हल भी निकाल लेंगे। आपकी कार्य कुशलता में भी निखार आएगा। किसी शुभचिंतक की प्रेरणा और आशीर्वाद से आप अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे।
नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी के पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कतें आने की वजह से चिंता रहेगी। विद्यार्थियों को अपने परिश्रम के अनुरूप उचित परिणाम ना मिलने से आत्म बल में कमी आ सकती है। घबराने की बजाय अपनी मेहनत बढ़ाना ज्यादा उचित है।
व्यवसाय- कारोबार में एक निश्चित रणनीति बनाकर काम करना होगा। कर्मचारियों पर विश्वास रखना तथा दोस्ताना व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। विदेशी व्यवसाय से संबंधित किसी प्रोजेक्ट को लेकर अपने सहयोगी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।
लव- मित्रों के साथ गेट-टूगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। लव पार्टनर की भावनाओं को आहत ना होने दें।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इस समय स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4 मीन – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने के लिए आपके प्रयास काफी हद तक सफल रहेंगे। सामाजिक गतिविधियों में आप का विशेष योगदान रहेगा। मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ मेल मुलाकात होगी। जो युवा विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं उनके कार्य सहजता से बनते जाएंगे।
नेगेटिव- दिन के दूसरे पक्ष में कुछ प्रतिकूलता की स्थिति बनेगी हालांकि आप अपने मनोयोग से उन पर काबू पर लेंगे।आज किसी भी तरह की यात्रा को स्थगित रखें। आर्थिक समस्या को लेकर अपने खर्चों में कटौती करनी होगी। बच्चे अपनी पढ़ाई में ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में परिस्थितियां पूर्ववत ही रहेंगी। किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी, बेहतर होगा निर्णय स्वयं ही ले। आर्ट और क्राफ्ट से जुड़े बिजनेस में फायदेमंद स्थितियां रहेंगी। अपने व्यवसायिक फाइलें और पेपर संभालकर रखें। वरिष्ठ लोगों के साथ ऑफिशियल मीटिंग सक्सेसफुल रहेगी।
लव- पति-पत्नी घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। प्रेम प्रसंग में और अधिक मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। स्त्रियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1