उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 साल) को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। उन्होंने देर रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसके बाद रविवार सुबह करीब 2 बजे उन्हें AIIMS में एडमिट किया गया। PTI के मुताबिक फिलहाल वह कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… मणिपुर: सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद मणिपुर में भारतीय सेना, असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी ने जॉइंट चलाकर मणिपुर के जिरीबाम, तेंगनौपाल, काकचिंग, उखरूल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम के पहाड़ी और घाटी जिलों में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। इसमें 25 IED भी शामिल है।