संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज सोमवार को शुरू होते ही लोकसभा में DMK सांसदों ने नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध किया। सांसद शिक्षा नीति के विरोध में वेल में घुस आए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में ट्राय-लैंग्वेज पॉलिसी को लागू किया गया है। इसके तहत स्थानीय भाषा के अलावा अंग्रेजी और हिन्दी पढ़ाना अनिवार्य रखा गया है। तमिलनाडु सरकार इसका विरोध कर रही है। उसका कहना है कि हम पर हिन्दी जानबूझकर थोपी जा रही है। DMK सांसद इसी का विरोध कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के सांसदों द्वारा लोकसभा में भाषा और नई शिक्षा नीति का विरोध करने पर कहा- DMK सांसद अलोकतांत्रिक, असभ्य हैं और लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। वहीं राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी।