जर्मनी में कर्मचारी हड़ताल, 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द:5 लाख यात्री प्रभावित; सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे 25 लाख वर्कर्स

जर्मनी के सभी एयरपोर्ट्स के कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है। इसकी वजह से सोमवार (भारतीय समयानुसार) को पूरे देश की हवाई यात्रा ठप हो गई है। 5 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं। पूरे देश में 13 प्रमुख एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द की गईं , जिनमें स्टेटगार्ड और म्यूनिख जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स भी शामिल हैं। बर्लिन एयरपोर्ट ने सभी रेगुलर टेकऑफ और लैंडिंग रद्द कर दी हैं। अकेले हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर सैकड़ों उड़ाने प्रभावित हुईं, जिसकी वजह से 40 हजार पैसेंजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। यूरोप के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक फ्रैंकफर्ट पर लगभग पूरी तरह तालाबंदी हो गई और 1,116 में से 1,054 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट की कर्मचारी यूनियन ने सैलरी बढ़ाने की मांग लेकर इस हड़ताल का ऐलान किया था। जर्मनी के समय के मुताबिक ये हड़ताल सोमवार से शुरू होनी थी, लेकिन इसे रविवार को ही शुरू कर दिया गया। 5 तस्वीरों में देखिए जर्मनी के एयरपोर्ट्स के हालात… हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर 280 में से 10 उड़ान तय समय पर चलीं रविवार रात से शुरू हुई इस हड़ताल में पब्लिक डिपार्टमेंट के वर्कर्स, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स शामिल हैं। इसकी वजह से ज्यादातर जर्मन एयरपोर्ट पर विमान की आवाजाही रुक गई। हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर रविवार को 280 में से सिर्फ 10 उड़ान ही तय समय पर चलीं। कई सर्विस डेस्क खाली पड़े थे। फ्लाइट्स के आने जाने की सूचना देने वाले इलेक्ट्रिक बोर्ड्स पर सिर्फ रद्द लिखा था। वर्कर्स यूनियन की दो मांगों… वर्कर्स यूनियन कई महीनों से एक नए समझौते पर बात कर रहा है, जिसका मकसद कॉर्पोरेट वर्कर्स के हेल्थ और सुरक्षा में व्यवस्था में सुधार करना, ज्यादा छुट्टियों की मांग, सालाना बोनस में 50% की वृद्धि करना और कर्मचारियों की रेगुलर और अनिवार्य मेडिकल टेस्ट के लिए डॉक्टर चुनने की स्वतंत्रता देने की मांग शामिल है। छुट्टियों की वजह से पैसेंजर्स को ज्यादा दिक्कत एयरपोर्ट की प्रवक्ता कैटजा ब्रोम ने कहा- ट्रेड यूनियन का व्यवहार अपमानजनक है। बिना किसी सूचना के यह हड़ताल शुरू की गई, इस समय देश में छुट्टियों का मौसम चल रहा है, जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उम्मीद है अब सोमवार शाम से ही एयरपोर्ट पर नॉर्मल ऑपरेशन शुरू होगा। ब्रोम ने कहा कि रविवार का विरोध प्रदर्शन उन हजारों पैसेंजर्स को परेशान करने वाला है जिनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है।