अपोलीना और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस अदिति शर्मा विवादों से घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनके पार्टनर अभिनीत कौशिक ने उन पर संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप हैं कि एक्ट्रेस ने दबाव बनाकर उनसे 4 महीने पहले सीक्रेट शादी की। एक्ट्रेस नहीं चाहती थीं कि शादी की बात बाहर आए, ऐसे में वो पति को दुनिया के सामने अपना मैनेजर बनाकर रखती थीं। जब अभिनीत ने उन्हें दूसरे शख्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो वो अब 4 महीने बाद एक्ट्रेस तलाक की मांग करते हुए 25 लाख रुपए की डिमांड कर रही हैं। इस मामले में अभिनीत कौशिक ने पुलिस से भी मदद मांगी थी। अदिति के परिवार ने उनके साथ मारपीट भी की थी। हाल ही में अभिनीत कौशिक के लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा है, अभिनीत और अदिति ने 12 नवंबर 2024 को सीक्रेट शादी की थी। अदिति के कहने पर इसे सीक्रेट रखा गया था। उन्होंने गोरेगांव स्थित घर में शादी की और फिर 5बीएचके अपार्टमेंट किराए पर लेकर साथ रहने लगे। वो बीते 4 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। आगे राकेश ने कहा, सब कुछ ठीक चल रहा था, अदिति ने अभिनीत को एक बाइक भी गिफ्ट की थी। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान भी वो उनसे मिलने गया था। कोई उनकी शादी के बारे में नहीं जानता था। अदिति के तथाकथित पति अभिनीत कौशिक ने भी इंडिया फोरम से बातचीत में कहा है, अदिति के सभी करीबी हमारे बारे में जानते थे। मैं उसके मैनेजर की तरह रहता था, लेकिन मैं अब वाकई उसका सारा काम संभालता हूं। वो शादी के लिए डेढ़ साल से मेरे पीछे पड़ी थी। मैं उससे कहता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। शुरुआत में मैं शादी के लिए एक्साइटेड था, लेकिन समय के साथ चीजें बदल गई थीं। डेढ़ साल बाद वो दबाव बनाने लगी और हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली। आगे अभिजीत ने कहा, उसने शर्त रखी थी कि करियर की खातिर हमें इस शादी को राज रखना है। मैंने अपने पार्टनर के लिए सारी बातें मान लीं। हमने घर में उसके और मेरे भाई-बहनों, पेरेंट्स, पंडित जी के सामने सारे रीति-रिवाजों से शादी की। मेरे पास इस शादी के 1000 फोटोज हैं। वो उस समय अपोलीना शो की शूटिंग शुरू कर रही थी। उस शो की प्रोड्यूसर करिश्मा को इस बारे में पता चल गया था। आरोप- अदिति को एक्टर के साथ रंगे हाथों पकड़ा बातचीत में अभिनीत के लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने बताया है कि एक बार अभिनीत ने अदिति को समर्थ गुप्ता (अपोलीना को-स्टार) के साथ घर में रंगे हाथ पकड़ा था। एक बार अभिनीत पुणे गए थे, तब अदिति ने समर्थ को घर बुलाया था। बिल्डिंग में म्यूचल फ्रैंड्स ने जब इसकी जानकारी दी, तब अभिनीत लौटा। इसके बाद पुलिस बुलाई गई थी। जब बाद में अदिति के पेरेंट्स को बुलाया गया तो अदिति ने कहा कि उनकी शादी मान्य नहीं है। ये एक मोक ट्रायल था। अब अदिति तलाक की मांग कर रही हैं। कल ही दोनों की लीगल टीम को बात करने के लिए बुलाया गया था, जहां अदिति ने अभिनीत से 25 लाख रुपए की डिमांड की है। दोनों ने घर छोड़ दिया है, जहां पहले साथ रह रहे थे। वहां मारा-मारी भी हो गई थी। अदिति के पिता ने अभिनीत पर हाथ उठाया था। बीच-बचाव में अदिति को भी लगी है।