पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक:बलूच आर्मी का दावा-120 यात्रियों को बंधक बनाया, 6 सैनिकों की हत्या की, कहा- एक्शन लिया तो बंधक मारे जाएंगे

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पैसेंजर ट्रेन हाईजैक करने का दावा किया है। BLA ने मंगलवार को कहा कि उनकी आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में 500 लोग सवार हैं। BLA ने ट्रेन में मौजूद 6 सैनिकों की भी हत्या कर दी। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वे 120 बंधकों की हत्या कर देंगे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BLA के आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया जिसमें ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। इस हमले के बाद इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। BLA ने बयान जारी किया, कहा- पटरियां उड़ा दीं एक बयान में BLA ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ, धादार और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया है। रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है, जिसकी वजह से जाफर एक्सप्रेस रुकना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने इस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। अगर हमारे खिलाफ कोई मिलिट्री ऑपरेशन करने की कोशिश की गई तो हम सभी बंधकों को मार देंगे। इस कत्ल-ए-आम की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी। दो साल पहले जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था 16 फरवरी 2023 को भी पेशावर से क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। ब्लास्ट तब हुआ था, जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी। जाफर एक्सप्रेस क्वेटा और पेशावर के बीच चलती है। 25 और 26 अगस्त 2024 की दरमियानी रात बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कोलपुर और माच के बीच एक ब्रिज को उड़ा दिया था। जिसके बाद ट्रेन की सर्विस रोक दी गई थी। 11 अक्टूबर 2024 से ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हुई। यह खबर अभी अपडेट की जा रही है…