पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैक का VIDEO सामने आया:बलूच लड़ाकों ने पहाड़ी इलाके में ट्रेन को घेरा, इंजन उड़ाया; 450 लोगों को बंधक बनाया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक करने का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के नाम से इसे जारी किया गया। हालांकि BLA ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वीडियो में पहाड़ों के बीच से गुजरती हुई ट्रेन में विस्फोट होता दिख रहा है। इंजन से काले धुएं का घना गुबार भी निकलता नजर आता है। वीडियो में आगे लड़ाके पैसेंजर्स को बंधक बनाए दिख रहे हैं। BLA ने बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच मंगलवार दोपहर एक बजे इस हमले को अंजाम दिया। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें….