ममता बोलीं- लोकतंत्र परमानेंट है, कुर्सी नहीं:सुवेंदु को समझाइश दी, उन्होंने कहा था- सत्ता में आए तो मुस्लिम विधायकों को बाहर फेंकेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा- ‘लोकतंत्र स्थायी है, कुर्सी नहीं। इसका सम्मान करें।’ दरअसल, सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक देंगे। इसके जवाब में ममता ने कहा- ‘आप मुस्लिम विधायकों को बाहर निकालने के बारे में कैसे सोच सकते हैं। आप मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि यह रमजान का महीना है। सांप्रदायिक बयान देकर देश का ध्यान आर्थिक और व्यापारिक घाटे से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।’ सुवेंदु बोले- चोर ममता हटाओ
सुवेंदु ने TMC को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा था कि हिंदू हितों के लिए जो भी जरूरी होगा, मैं करूंगा। अगर एक सुवेंदु मर जाता है, तो एक करोड़ सुवेंदु पैदा होंगे। ममता हटाओ, चोर ममता हटाओ। इससे पहले सुवेंदु ने 2024 में कहा था कि भाजपा को अल्पसंख्यक मोर्चा बंद कर देना चाहिए। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास कहना बंद करो। अब हम कहेंगे ‘जो हमारे साथ, हम उनके साथ…’ सुवेंदु बोले, ‘हम जीतेंगे, हम हिंदुओं को बचाएंगे और संविधान को बचाएंगे।’ हालांकि, कुछ घंटे बाद सुवेंदु ने बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा, ‘यह नारा प्रधानमंत्री ने दिया था और यह अभी भी कायम है।’ ———————————————- विवादित बयान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ममता बोलीं- महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया, कहा- गरीब तरस रहे, VIPs को खास सुविधाएं मिल रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ पर कहा था, ‘महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा। कई लोग मिले ही नहीं।’ पूरी खबर पढ़ें…